ETV Bharat / state

बीमे की रकम हड़पने के लिए अपने ही दुकान में कराई थी चोरी, चार गिरफ्तार - Arrested for stealing

फतेहपुर में बीते दिनों हुई गारमेंट्स की दुकान में चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दुकान से चोरी हुए कपड़े और अन्य सामान बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:41 PM IST

फतेहपुर: पुलिस ने जाफरगंज कस्बे में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने गारमेंट्स की दुकान में हुई चोरी के माल को बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दुकान के मालिक ने बीमा की रकम हड़पने के लिए साथियों के साथ मिलकर अपनी ही दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

कानपुर नगर के बर्रा इलाके के रहने वाले सूरज सूरजपाल नामक व्यक्ति ने फतेहपुर जिले के जाफरगंज कस्बे में कपड़े की दुकान खोली थी. सूरजपाल ने कस्बे में दुकान खोलने के साथ ही अपनी दुकान का 11 लाख का बीमा करवा रखा था. सूरजपाल ने दुकान के बीमे की राशि को हड़पने के लिए अपने साथियों के साथ अपनी ही दुकान में चोरी करने की योजना बना डाली. इसी योजना के तहत सूरजपाल अपने 3 साथियों के साथ मिलकर बीती 5 जनवरी को दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान उठा लाया. इसके बाद जाफरगंज थाने में 5 जनवरी को अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. पुलिस इस घटना के बाद से ही वारदात को संदिग्ध मानकर चल रही थी.

मामले की जांच कर रही पुलिस ने जब सूरजपाल से कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने दुकान से चोरी हुए कपड़े और अन्य सामान बरामद करने के साथ ही दुकान का शटर तोड़ने में प्रयुक्त किया गया साबड बरामद कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सूरजपाल, पंकज कुमार, राजन शर्मा और अभिषेक साहू शामिल हैं. ये सभी कानपुर जिले के रहने वाले हैं.

सूरजपाल ने बीमे की रकम हड़पने के लिए अपने ही साथियों के साथ मिलकर अपनी ही दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.

-सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक

फतेहपुर: पुलिस ने जाफरगंज कस्बे में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने गारमेंट्स की दुकान में हुई चोरी के माल को बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दुकान के मालिक ने बीमा की रकम हड़पने के लिए साथियों के साथ मिलकर अपनी ही दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

कानपुर नगर के बर्रा इलाके के रहने वाले सूरज सूरजपाल नामक व्यक्ति ने फतेहपुर जिले के जाफरगंज कस्बे में कपड़े की दुकान खोली थी. सूरजपाल ने कस्बे में दुकान खोलने के साथ ही अपनी दुकान का 11 लाख का बीमा करवा रखा था. सूरजपाल ने दुकान के बीमे की राशि को हड़पने के लिए अपने साथियों के साथ अपनी ही दुकान में चोरी करने की योजना बना डाली. इसी योजना के तहत सूरजपाल अपने 3 साथियों के साथ मिलकर बीती 5 जनवरी को दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान उठा लाया. इसके बाद जाफरगंज थाने में 5 जनवरी को अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. पुलिस इस घटना के बाद से ही वारदात को संदिग्ध मानकर चल रही थी.

मामले की जांच कर रही पुलिस ने जब सूरजपाल से कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने दुकान से चोरी हुए कपड़े और अन्य सामान बरामद करने के साथ ही दुकान का शटर तोड़ने में प्रयुक्त किया गया साबड बरामद कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सूरजपाल, पंकज कुमार, राजन शर्मा और अभिषेक साहू शामिल हैं. ये सभी कानपुर जिले के रहने वाले हैं.

सूरजपाल ने बीमे की रकम हड़पने के लिए अपने ही साथियों के साथ मिलकर अपनी ही दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.

-सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.