फतेहपुर: त्योहारों के मद्देनजर बाजार में मिलावटी खाद्य सामाग्री बिकने से रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर की तीनों तहसीलों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. टीम द्वारा संदेह होने पर 13 तरह के सामानों के कुल 9 नमूने भरकर जांच के लिए भेजे गए.
अन्य तहसीलों से भी भरे गए नमूने
इसी के साथ बिंदकी तहसील में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सलिल कुमार सिंह द्वारा चौडगरा से मूंगफली दाना और साबूदाना सहित कुल दो नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए. इसके अतिरिक्त खागा तहसील में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार द्वारा सुजरही से मूंगफली दाना का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
बताते चलें कि संग्रहित किए गए सभी नमूनों को जांच हेतु विशेष लैब में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सुसंगत धाराओं में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. बता दें यह अभियान आगामी त्योहारों तक लगातार जनपद के समस्त क्षेत्रो में चलाया जाएगा.