ETV Bharat / state

प्रधानाध्यापक ने की शिक्षिका की पिटाई, गिरफ्तार - फतेहपुर न्यूज

फतेहपुर जिले में मोहनपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की सहायक शिक्षिका की जमकर पिटाई कर दी, जिससे शिक्षिका को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है और शिक्षिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

मोहनपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय.
मोहनपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय.
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:32 PM IST

फतेहपुर: जिले में मोहनपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की सहायक शिक्षिका की जमकर पिटाई कर दी, जिससे शिक्षिका को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है और शिक्षिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

शिक्षक ने की शिक्षिका की पिटाई.

दरअसल, पीड़िता शिल्पा पाल गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. गुरुवार सुबह विद्यालय खुलने के बाद शिक्षिका शिल्पा पाल जब बच्चों को पढ़ा रही थीं, उसी समय मौके पहुंचे विद्यालय के प्रधानाध्यापक गगनेंद्र पटेल ने शिल्पा को अपने पास बुलाया और मामूली कहासुनी के बाद आगबबूला हो गए.

आरोप है कि इस दौरान गगनेंद्र पटेल ने शिल्पा पाल को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे शिल्पा पाल को गंभीर चोटें आई हैं. शिक्षिका शिल्पा पाल की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के चंगुल से उन्हें मुक्त कराया. इस घटना से विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे दहशत में आ गए. ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक गगनेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया और शिक्षिका शिल्पा पाल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

इस मामले में गाजीपुर थाना प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि मारपीट करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मारपीट में घायल हुई अध्यापिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी से कराई जा रही है. दोषी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

फतेहपुर: जिले में मोहनपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की सहायक शिक्षिका की जमकर पिटाई कर दी, जिससे शिक्षिका को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है और शिक्षिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

शिक्षक ने की शिक्षिका की पिटाई.

दरअसल, पीड़िता शिल्पा पाल गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. गुरुवार सुबह विद्यालय खुलने के बाद शिक्षिका शिल्पा पाल जब बच्चों को पढ़ा रही थीं, उसी समय मौके पहुंचे विद्यालय के प्रधानाध्यापक गगनेंद्र पटेल ने शिल्पा को अपने पास बुलाया और मामूली कहासुनी के बाद आगबबूला हो गए.

आरोप है कि इस दौरान गगनेंद्र पटेल ने शिल्पा पाल को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे शिल्पा पाल को गंभीर चोटें आई हैं. शिक्षिका शिल्पा पाल की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के चंगुल से उन्हें मुक्त कराया. इस घटना से विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे दहशत में आ गए. ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक गगनेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया और शिक्षिका शिल्पा पाल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

इस मामले में गाजीपुर थाना प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि मारपीट करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मारपीट में घायल हुई अध्यापिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी से कराई जा रही है. दोषी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.