फतेहपुर: जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने दुधमुंहे बच्चे को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की नाकाम कोशिश की. बच्चे की जलने से जीवन लीला समाप्त होती, इससे पहले परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव निवासी एक युवक ने बुधवार को अपने 8 माह के नवजात शिशु के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश की. परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
आरोपी की पत्नी रानी की माने तो उसका पति शकी किस्म का है. वह हमेशा उस पर झूठे आरोप लगाता रहता है कि उसका किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध है और यह बच्चा उसका नहीं है, जिसके चलते उसने बेटे को मारने की कोशिश की.
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि उसका जेठ, जेठानी व पति दहेज न मिलने के कारण उसे प्रताड़ित करते हैं और इसी वजह से आज बच्चे को भी मारने की कोशिश की. मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना की जानकारी देते हुए सीओ कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी एक महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके जेठ, जेठानी एवं पति दहेज के लिए उसको प्रताड़ित करते हैं और मारपीट करते हैं. दहेज न मिलने के कारण उसके पति ने उसके 8 माह के बच्चे को जला दिया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
सीओ ने बताया कि बच्चे का इलाज कराया जा रहा है, उसकी हालत ठीक है. मामले में तथ्य एवं साक्ष्य एकत्र कर जल्द ही आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.