फतेहपुर: कोतवाली बिंदकी क्षेत्र से शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जमीन बेचने से नाराज एक बेटे ने अपने पिता की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काट कर उनकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के कोरईया गांव निवासी मनीराम निषाद (55) ने शुक्रवार को अपनी 2 बीघा जमीन बेच दी थी. इस बात को लेकर उनका अपने ही बेटे सुनील से विवाद चल रहा था. इसके साथ ही शनिवार की दोपहर मनीराम को मुंबई जाना था. जिसके लिए वह कानपुर एयरपोर्ट जाने के लिए तैयार हुए थे. इसी बीच 11 बजे बेटे और पिता के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. इस बात से नाराज सुनील ने अपने पिता पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. देखते ही देखते सुनील ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी बेटा मौके से बाइक लेकर फरार हो गया.
एएसपी विजय कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना पर बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने जमीन के विवाद में अपने पिता की हत्या करने के बाद बाइक लेकर फरार हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- फसल की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या