फतेहपुर : डिजिटल इंडिया के दौर में फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिये लोगों के साथ ठगी और इसका गलत इस्तेमाल करने वालों की कमी नही है. फतेहपुर के रहने वाले एक युवक ने कोलकाता की रहने वाली युवती से पहले फेसबुक पर दोस्ती की. धीरे-धीरे दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई, जिसके बाद युवक कोलकाता पहुंचा, जहां दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. आरोप है कि युवक इसके बाद नौ महीने पति-पत्नी की तरह युवती के घर में रहकर जेवर और नगदी लेकर फरार हो गया. वहीं 13 महीने इंतज़ार के बाद जब युवक वापस कोलकाता नहीं पहुंचा तो पीड़ित युवती उसकी तलाश में फतेहपुर पहुंची. यहां उसने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
2019 में की थी कोर्ट मैरिज
दरअसल फतेहपुर के आबूनगर इलाके का अभिषेक आर्य पुत्र राजू आर्य दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी किया करता था. यहां रहने के दौरान उसकी दोस्ती फेसबुक पर कोलकाता की सुनीता धानुक पुत्री पलस कुमार के साथ हो गई. दोनों के बीच हुई यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. उसके बाद अभिषेक आर्य दिल्ली से कोलकाता पहुंचा, जहां 26 मार्च 2019 को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद सुनीता और अभिषेक साथ में पति-पत्नी के तौर पर रहने लगे. सुनीता की मां कोलकाता में ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी, जहां सुनीता भी ब्यूटी पार्लर के काम में हाथ बटाया करती थी.
शादी के मामले में जरुर मानें मां-बाप की राय
सुनीता और अभिषेक बीच कुछ दिन तो सब कुछ ठीक ठाक रहा लेकिन उसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. कोलकाता में नौ महीना सुनीता के साथ रहने के बाद एक दिन घर से इंटरव्यू देने के बहाने दिल्ली जाने के लिए निकाला अभिषेक उसके बाद से वापस कोलकाता नहीं लौटा. आरोप है कि अभिषेक ने इस दौरान घर में रखे लगभग तीन लाख के जेवरात और एक लाख की नगदी लेकर फरार हो गया. लगभग 13 महीने के लंबे इंतजार के बाद जब अभिषेक वापस नहीं लौटा तब सुनीता ने उसकी तलाश शुरू की. अभिषेक को तलाशते हुए सुनीता रविवार को फतेहपुर सदर कोतवाली पहुंची. जहां पुलिस के साथ वह आबू नगर इलाके में स्थिति उसके घर पहुंची. लेकिन पीड़िता के आने की भनक लग जाने के बाद अभिषेक पूरे परिवार समेत घर में ताला डालकर फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता सुनीता ने दूसरी लड़कियों से भी अपील की है कि वह फेसबुक और व्हाट्सएप में प्यार पर भरोसा न करें और शादी के मामले में मां-बाप की राय जरूर मानें.
एसपी ने दिया आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश
इस बाबत पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि इस मामले का मुकदमा कोलकाता में पंजिकृत है. हालांकि पुलिस के साथ लड़की को आरोपी के घर भेजा गया था लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सीओ सिटी और इंस्पेक्टर सदर कोतवाली को निर्देशित किया गया है कि वह आरोपी को तलाश कर कोलकाता पुलिस को सौंप दें.