ETV Bharat / state

पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के साथ की बैठक, सुरक्षा और सम्मान का दिया भरोसा - पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल

फतेहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पहली बार जिले के व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया. इस बैठक के दौरान उन्होंने व्यापारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें सुरक्षा और सम्मान देने का भरोसा दिया.

sp satpal anti holds meeting with businessmen
फतेहपुर में एसपी ने व्यापारियों के साथ बैठक की.
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 10:01 PM IST

फतेहपुर : व्यापारियों में सुरक्षा और सम्मान की भावना बनी रहे, इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने रविवार को व्यापारियों के साथ बैठक की. पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में विभिन्न व्यापारी संगठनों से जुड़े व्यापारी नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में शामिल हुए व्यापारियों को पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा का भरोसा दिया.

बैठक में हिस्सा ले रहे उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन, नगरपालिका फतेहपुर अजय अवस्थी ने कहा कि ठंडक के दिनों में व्यापारियों के साथ लूट और छिनैती की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में थाना स्तर पर यह निर्देश दिया जाए कि व्यापार के सिलसिले में देर शाम अपने घर वापस लौटने वाले व्यापारियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए, जिससे उनके साथ लूट और छिनैती की घटनाओं पर लगाम लग सके. इस बैठक में हिस्सा ले रहे जिला वितरक संघ के प्रदीप गर्ग ने सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की.

पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि जिले के व्यापारियों की सुरक्षा और उनका सम्मान रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा. उनका कहना था कि किसी भी संकट के समय लोग उनके मोबाइल पर सीधे संपर्क कर सकते हैं.

फतेहपुर : व्यापारियों में सुरक्षा और सम्मान की भावना बनी रहे, इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने रविवार को व्यापारियों के साथ बैठक की. पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में विभिन्न व्यापारी संगठनों से जुड़े व्यापारी नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में शामिल हुए व्यापारियों को पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा का भरोसा दिया.

बैठक में हिस्सा ले रहे उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन, नगरपालिका फतेहपुर अजय अवस्थी ने कहा कि ठंडक के दिनों में व्यापारियों के साथ लूट और छिनैती की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में थाना स्तर पर यह निर्देश दिया जाए कि व्यापार के सिलसिले में देर शाम अपने घर वापस लौटने वाले व्यापारियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए, जिससे उनके साथ लूट और छिनैती की घटनाओं पर लगाम लग सके. इस बैठक में हिस्सा ले रहे जिला वितरक संघ के प्रदीप गर्ग ने सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की.

पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि जिले के व्यापारियों की सुरक्षा और उनका सम्मान रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा. उनका कहना था कि किसी भी संकट के समय लोग उनके मोबाइल पर सीधे संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.