फतेहपुर: कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर जारी लॉकडाउन में बेवजह घरों से निकलने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जनपद फतेहपुर में ऐसे लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अनोखा तरीका अपना रही है. फतेहपुर में आज 'चित्रगुप्त' और 'यमराज' के भेष में दो कलाकारों के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया.
चित्रगुप्त और यमराज के भेष में मौजूद कलाकारों द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र, घनी आबादी वाले इलाके, बाजार और चौक-चौहारों पर पैदल घूम-घूमकर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान उन्होंने बिना मास्क वाले और अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी के प्रकोपों को बताते हुए घरों में रहने की हिदायत दी. इस दौरान कोरोना योद्धा के रूप में तैनात पुलिस कर्मियों ने क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के सभी नियमों का कड़ाई से पालन हो सके.