फतेहपुर: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर राजस्व वसूली एवं बिजली चोरी पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जनपद फतेहपुर में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है. इसको लेकर अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को अवर अभियंता प्रमोद कुमार सिंह उपकेंद्र बहुआ के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे पहुंची थी.
जहां उन्होंने मोहम्मद मोबीन को अवैध रूप से कटिया डालकर कार्य करते देखा गया तो बिजली काटने लगे. इससे गुस्साए मोहम्मद मोबीन व अन्य लोगों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया. बिजली विभाग के अवर अभियंता व टीम के अन्य कर्मचारियों को गालियां दे कर मारपीट करने लगे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. मामले की लिखित सूचना अवर अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने ललौली थाने में दी है.
क्षेत्राधिकारी जाफरगंज परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र स्थित बहुआ उपकेंद्र के अवर अभियंता प्रमोद कुमार अपनी टीम के साथ बिजली के अवैध कनेक्शन चेकिंग करने गए थे तभी बहुआ कस्बे में मोहम्मद मोबीन खान द्वारा अवैद्ध कनेक्शन कटिया डालकर कार्य किया जा रहा था. टीम द्वारा इनका कनेक्शन काटा गया. इसी बात से उत्तेजित होकर अवर अभियंता उपकेंद्र बहुआ प्रमोद कुमार सिंह व उनकी टीम के साथ मोहम्मद मोबीन खान व अन्य लोगों द्वारा मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया है. मिली तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.