फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में अन्ना जानवरों से किसान परेशान हैं. वहीं इसके लिए सरकार गोशाला निर्माण कराने के तमाम दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हालात चिंताजनक है. दरअसल अन्ना जानवर किसानों की मेहनत से लहलहाती फसल को चंद समय में चर जा रहे हैं. ऐसे में किसान मजबूर होकर अन्ना जानवरों की अस्थायी गोशाला में देखरेख कर रहे हैं.
फतेहपुर जिले के असोथर ब्लाक के शाखा गांव के किसानों ने 80 आवारा गोवंश को गांव में अस्थायी गोशाला में कैद कर दिया है. किसान बताते हैं कि हम लोग दिन-रात खेत की रखवाली कर रहें हैं, इसके बावजूद मौका मिलते ही खेत में गोवंश घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- निर्भया गैंगरेप : एक दोषी पवन कुमार की याचिका पर SC 20 को करेगा सुनवाई
किसान अशोक तिवारी ने बताया कि छुट्टा जानवरों से किसान परेशान हैं. गांव के लोगों ने प्रधान से गोशाला के संबंध में बात की तो उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने खुद के खर्च से गोवंश के खानपान और रखरखाव की व्यवस्था की है. हम लोग मिलकर इनकी देखरेख कर रहें हैं, ताकि फसल को बचाया जा सके.