फतेहपुरः फतेहपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां खेत की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग किसान की शुक्रवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. किसान की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ अफसर और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, थरियांव थाना क्षेत्र के तलकापुर गांव निवासी छत्रपाल पासवान (65) खेती किसानी का काम करते थे. गांव के बाहर खेत में बुजुर्ग किसान का नलकूप है. वह नलकूप में रहकर खेत की रखवाली करता था. सिर्फ खाना खाने या फिर जरूरी काम के लिए ही घर आता-जाता था.
रोज की तरह शुक्रवार शाम छत्रपाल खाना खाकर नलकूप चले गए थे. दूसरे दिन सुबह जब काफी देर तक वह घर नही आए तो बेटा श्यामबाबू नलकूप पहुंच गया. यहां पिता का लहूलुहान शव पड़ा देखकर वह चीख पड़ा. उसने तुरंत बड़े भाई रामबाबू को इस घटना की जानकारी दी. हत्या की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस को बताया गया कि छत्रपाल नलकूप में रहकर खेत की रखवाली करता था. सिर्फ खाना खाने या जरूरी काम से ही घर आता-जाता था. शुक्रवार देर रात अज्ञात हत्यारों ने उनकी हत्या कर दी. छत्रपाल के सिर और सीने में घाव के निशान मिले हैं. बुजुर्ग सोने की अंगूठी और गले में चेन पहने था, दोनों ही गायब हैं.
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने कहा कि थाना थरियांव के तलकापुर गांव में छत्रपाल (65) की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी, बोले-अपने बाप का सम्मान नहीं किया, हमको सिखा रहे हो