फतेहपुर: यूपी के जनपद फतेहपुर में खेत में मेड़ बांधने के लिए गुरुवार सुबह घर से निकले बुजुर्ग किसान पर बिजली गिर गई. बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के साहबगंज गांव निवासी 62 वर्षीय रामनाथ पासवान किसान थे. सुबह करीब छह बजे घर से फावड़ा लेकर खेत में मेड़बंदी करने के लिए गए थे. मेड़ बांधने के दौरान बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए वह किनारे पर एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी अचानक गरज चमक के साथ बिजली गिर गई. जिसकी चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से झुलस गया.
आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इस पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजन किसान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. किसान की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया.
दैवीय आपदा कोष से किसान को आर्थिक मददः मौसम के मिजाज को देखते हुए अधिकतर किसान मेड़ बंदी का काम करते हैं, इसलिए रामनाथ भी फावड़ा लेकर पहुंचा था. लेकिन, बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. किसान के तीनों बेटों और पत्नी सुमित्रा का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने बताया कि दैवीय आपदा कोष से जिला प्रशासन की ओर से किसान के परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 100 साल की महिला ने मांगी रंगदारी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर