ETV Bharat / state

फतेहपुर में बुजुर्ग किसान पर गिरी बिजली, अस्पताल में दम तोड़ा - किसान पर गिरी बिजली

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सुबह बारिश के बाद बुजुर्ग किसान खेत पर मेड़ बांधने गए थे. उसी समय किसान पर बिजली गिर गई. जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गए. अस्पताल में इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 7:06 PM IST

फतेहपुर: यूपी के जनपद फतेहपुर में खेत में मेड़ बांधने के लिए गुरुवार सुबह घर से निकले बुजुर्ग किसान पर बिजली गिर गई. बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के साहबगंज गांव निवासी 62 वर्षीय रामनाथ पासवान किसान थे. सुबह करीब छह बजे घर से फावड़ा लेकर खेत में मेड़बंदी करने के लिए गए थे. मेड़ बांधने के दौरान बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए वह किनारे पर एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी अचानक गरज चमक के साथ बिजली गिर गई. जिसकी चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से झुलस गया.

आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इस पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजन किसान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. किसान की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया.

दैवीय आपदा कोष से किसान को आर्थिक मददः मौसम के मिजाज को देखते हुए अधिकतर किसान मेड़ बंदी का काम करते हैं, इसलिए रामनाथ भी फावड़ा लेकर पहुंचा था. लेकिन, बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. किसान के तीनों बेटों और पत्नी सुमित्रा का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने बताया कि दैवीय आपदा कोष से जिला प्रशासन की ओर से किसान के परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 100 साल की महिला ने मांगी रंगदारी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

फतेहपुर: यूपी के जनपद फतेहपुर में खेत में मेड़ बांधने के लिए गुरुवार सुबह घर से निकले बुजुर्ग किसान पर बिजली गिर गई. बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के साहबगंज गांव निवासी 62 वर्षीय रामनाथ पासवान किसान थे. सुबह करीब छह बजे घर से फावड़ा लेकर खेत में मेड़बंदी करने के लिए गए थे. मेड़ बांधने के दौरान बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए वह किनारे पर एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी अचानक गरज चमक के साथ बिजली गिर गई. जिसकी चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से झुलस गया.

आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इस पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजन किसान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. किसान की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया.

दैवीय आपदा कोष से किसान को आर्थिक मददः मौसम के मिजाज को देखते हुए अधिकतर किसान मेड़ बंदी का काम करते हैं, इसलिए रामनाथ भी फावड़ा लेकर पहुंचा था. लेकिन, बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. किसान के तीनों बेटों और पत्नी सुमित्रा का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने बताया कि दैवीय आपदा कोष से जिला प्रशासन की ओर से किसान के परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 100 साल की महिला ने मांगी रंगदारी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.