फतेहपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की सीमा 3 मई तक बढ़ा दी गई है. जिसका अनुपालन ठीक प्रकार से हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन बेहद सख्त है. इसकी निगरानी के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट और अनावश्यक घूमने वाले लोगों का चालान भी किया साथ ही कड़ी फटकार भी लगाई.
लॉकडाउन का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-एसपी शहर में निरीक्षण करने निकले डीएम-एसपी ने दुकानदारों व आवश्यक खाद्य सामग्री जैसे राशन, सब्जियों, दवाओं की दुकानों में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्थाओं का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. साथ ही सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
डीएम एसपी ने खाद्यान्न विक्रेताओं की दुकानों का किया निरीक्षणइस आपात समय में सरकार गरीब, असहाय, मजदूरों समेत आमजन को नि:शुल्क राशन उपलब्ध करा रही है. ऐसे में आमजन तक पूर्ण राशन पहुंच रहा है या नहीं, इसके लिए खाद्यान्न वितरण की उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का दोनों उच्चाधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण किया. जांच में राशन कार्ड धारकों को मिलने वाली मात्रा के सत्यापन हेतु मौके पर ही राशन कार्ड धारक को दिए गए खाद्यान्न की पुनः तौल करा के जांच भी की.
लॉकडाउन का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-एसपी आपको बता दें कि सभी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल का नि:शुल्क वितरण आरंभ किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से सभी उचित दर विक्रेता दुकानों पर सैनिटाइजर व हैंडवॉश के लिए साबुन की व्यवस्था की गई है. सभी दुकानदारों को निर्देशित करते हुए आमजन से अपील की गई है कि राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत 1 मीटर से अधिक की दूरी अवश्य बनाए रखें और चेहरे को कवर अवश्य करें.