फतेहपुरः डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं. बार एसोसिएशन के चुनाव में जगदीश सिंह उर्फ जालिम अध्यक्ष पद पर जबकि आशीष गौड़ महामंत्री निर्वाचित हुए हैं. शुक्रवार को देर शाम घोषित हुए चुनाव परिणाम में जालिम सिंह ने नजदीकी मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी राकेश वर्मा को 14 मतों से हराया. जबकि महामंत्री पद पर आशीष गौड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमित तिवारी को 208 मतों से हराया.
चौदह पदों के लिए हुआ था चुनाव
जिला माडल बार एसोसिएशन के चौदह पदों के लिए गुरुवार को वोट डाले गए थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए मतदान के बाद बीती देर रात घोषित हुए नतीजो में जिला अध्यक्ष पद पर जहां जगदीश सिंह जालिम ने जीत दर्ज की वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर करीम खान विजयी घोषित हुए.
दो उपाध्यक्ष पदों के हुए निर्वाचन में नरसिंह चंद्रा और छोटेलाल यादव ने जीत दर्ज की. वहीं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विवेक सिंह ने जीत दर्ज की. जबकि कोषाध्यक्ष पद पर आदित्य श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की. इसी प्रकार संयुक्त सचिव प्रकाशन के तीन पदों पर धर्मेंद्र सिंह, अजित शर्मा और शैलेश कुमार विजयी घोषित किए गए.
जीत के बाद समर्थकों ने मनाई खुशी
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी समर्थकों चुनाव जीतने वाला का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. जिला माडल बार के अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश सिंह जालिम ने कहा कि उनके कार्यकाल में अधिवक्ताओं के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अवधि जो भी आय बार एसोसिएशन को प्राप्त होगी, उसका उपयोग वकीलों के हित में किया जाएगा.