फतेहपुर: कोविड-19 के बढ़ रहे प्रकोप के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. सिर्फ आवश्यक सेवाओं में लगे हुए लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोगों को घर में रहने की अपील की जा रही है, ताकि इस खतरनाक संक्रमण की श्रंखला को आगे बढ़ने से रोका जा सके.
उत्तर प्रदेश में 15 जिलों में हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सील कर देने के बाद फतेहपुर प्रशासन भी पहले से अधिक सख्त हो गया है. जिले में लोगों से अपील की जा रही है की अति आवश्यक होने पर ही लोग घरों से बाहर निकलें, साथ ही आवश्यक खाद्य सामग्री की डोर टू डोर डिलीवरी पर भी जोर दिया जा रहा है, ताकि लोगों को घर से न निकलना पड़े. इसके लिए वेंडरों को चयनित किया गया है, जो हाथ ठेले, ई-रिक्शा, मोबाइल वैन के माध्यम से घरों तक फल, सब्जियां, राशन आदि की बिक्री करेंगें.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे लोग
फतेहपुर में जिला प्रशासन बेहद सख्त है, लेकिन लोग इसके प्रति बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राशन की दुकानों, मेडिकल स्टोरों, बैंक, निजी अस्पतालों के सामने लोग एक साथ भीड़ के रूप में नजर आए. लोगों को कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नहीं देखा गया, इसके साथ ही दुकानदारों द्वारा भी इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया.
लोगों से लगातार अपील की जा रही कि इस आपात समय में सभी लोग शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग करें. लॉकडाउन में घर से न निकलें, यदि निकलना भी पड़े तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, समय-समय पर हाथ धुलें. जिला प्रशासन की तरफ से माइक के माध्यम से भी अनाउंस कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
- संजीव सिंह, जिलाधिकारी