ETV Bharat / state

फतेहपुर: दो पक्षों में चली गोलियां, एक युवक घायल

यूपी के फतेहपुर के एक गांव में दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया. इसमें एक व्यक्ति के हाथ में गोली लग गई. मामले की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

फायरिंग में युवक घायल.
फायरिंग में युवक घायल.
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 3:33 PM IST

फतेहपुर: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मनीपुर सेमरिया में दो युवकों के बीच विवाद हो गया. कहासुनी के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी. गोली दूसरे पक्ष के युवक की हथेली को चरती हुई दूसरी तरफ निकल गई. घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ ने मामले की जानकारी ली. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

दरअसल, किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनीपुर सेमरिया गांव निवासी चंद्रशेखर यादव का बेटा गोलू यादव घर से थोड़ी दूरी पर खड़ा था. तभी उसी गांव का निवासी अंबोल सिंह भी वहां पहुंच गया. इस दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हो गई. इसके बाद अंबोल घर चला गया और थोड़ी देर बाद वह अपने भाई अनिरुद्ध और पिता सदाशिव सहित पांच छह लोगों के साथ असलहे लेकर आया और फायरिंग शुरू कर दी.

इस पर गोलू जान बचाकर भागने लगा तभी एक गोली उसकी हथेली पर लगी और हाथ को चीरती हुई पार हो गई. इसके बाद भी आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग से पूरे गांव में दहशत फैल गई.

गांव के लोगों के मुताबिक दोनों परिवारों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही है. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

घटना की जानकारी देते हुए एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि किशनपुर थाना क्षेत्र के मनीपुर सेमरिया गांव में दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया. इसमें एक व्यक्ति के हाथ में गोली लग गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल युवक सुरक्षित है. असलहा बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

फतेहपुर: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मनीपुर सेमरिया में दो युवकों के बीच विवाद हो गया. कहासुनी के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी. गोली दूसरे पक्ष के युवक की हथेली को चरती हुई दूसरी तरफ निकल गई. घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ ने मामले की जानकारी ली. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

दरअसल, किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनीपुर सेमरिया गांव निवासी चंद्रशेखर यादव का बेटा गोलू यादव घर से थोड़ी दूरी पर खड़ा था. तभी उसी गांव का निवासी अंबोल सिंह भी वहां पहुंच गया. इस दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हो गई. इसके बाद अंबोल घर चला गया और थोड़ी देर बाद वह अपने भाई अनिरुद्ध और पिता सदाशिव सहित पांच छह लोगों के साथ असलहे लेकर आया और फायरिंग शुरू कर दी.

इस पर गोलू जान बचाकर भागने लगा तभी एक गोली उसकी हथेली पर लगी और हाथ को चीरती हुई पार हो गई. इसके बाद भी आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग से पूरे गांव में दहशत फैल गई.

गांव के लोगों के मुताबिक दोनों परिवारों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही है. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

घटना की जानकारी देते हुए एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि किशनपुर थाना क्षेत्र के मनीपुर सेमरिया गांव में दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया. इसमें एक व्यक्ति के हाथ में गोली लग गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल युवक सुरक्षित है. असलहा बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.