फतेहपुरः राष्ट्रीय छात्रवृत्ति आय परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. जिले की कंपोजिट स्कूल देवरी बुजुर्ग अमौली की छात्रा दक्षिता ने इस परीक्षा में 59वीं रैंक हासिल की है. जिले से कुल 2300 बच्चों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें 216 बच्चे चयनित हुए. इनमें दक्षिता ने जिले का नाम रोशन किया.
दक्षिता पुत्री राजकुमार अवस्थी अमौली ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय देवरी बुजुर्ग की कक्षा 8 की छात्रा है. छात्रा और विद्यालय की इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल ने छात्रा को और विद्यालय को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस योजना में विद्यालय की छात्रा का चयन होना निश्चय ही विद्यालय के अच्छे शैक्षणिक माहौल का परिचायक है. वहीं, समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रा के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रा को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी हैं.
बता दें कि राष्ट्रीय आय तथा योग्यता पर आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023-24 का परिणाम सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने घोषित किया. इसमें 14 हजार 90 परीक्षार्थी सफल रहे हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से उत्तर प्रदेश के लिए निर्धारित 15143 सीटों के लिए पूरे प्रदेश से 1,79,971 ने पंजीकरण कराया था. नवंबर-दिसम्बर में यह परीक्षा कराई गई थी. इसमें उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने पर कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए हर महीने 1000 रुपये या सालाना 12000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी. इन कक्षाओं में फेल होने और पढ़ाई बीच में छोड़ने पर ये छात्रवृत्ति बंद हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य विभाग में कार्रवाई जारी, दवाओं की कालाबाजारी और अवैध वसूली के आरोप में डॉक्टर बर्खास्त