फतेहपुर: जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में सोमवार को युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. इसकी जानकारी परिजनों को होने पर तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद एंबुलेंस से युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल ले गए.
मिली जानकारी के अनुसार, ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव निवासी छोटे वंसी के 30 वर्षीय पुत्र संजय ने घर में आत्महत्या करने का प्रयास किया. जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली तो सबसे होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस मंगाई और उससे युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
वहीं, युवक के साथ आई उसकी पत्नी सोनी ने बताया कि हमारी 10 बिस्वा जमीन थी. उसको देवर डब्बू ने 3 लाख 70 हजार रुपये में तय कर अपने नाम लिखा लिया. जमीन अपने नाम लिखाने के बाद देवर ने सिर्फ पांच हजार रुपये दिए और शेष पैसे नहीं दे रहा है. उसी के चलते उसके पति संजय तनाव में रहते थे. इसी कारण उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया. संजय द्वारा आत्महत्या करते समय पत्नी ने उसे देखा तो वह दौड़ पड़ी. उसने चिल्लाकर सभी को संजय के आत्महत्या करने की बात बताई.
वहीं, युवक का इलाज कर रहे चिकित्सक राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ललौली क्षेत्र से एक युवक इलाज के लिए लाया गया है. परिजनों द्वारा बताया गया कि उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसका इलाज किया जा रहा है. युवक की स्थिति अब सामान्य है.
यह भी पढ़ें: बदमाशों ने हाथ-पैर बांध गला दबाकर पुजारी को मार डाला, पुलिस चौकी के पास मंदिर परिसर में मिली लाश