ETV Bharat / state

चित्रकूट से गांजा सप्लाई करने आईं दो महिला तस्कर गिरफ्तार, एक माफिया से जुड़े इनके तार

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 10:44 AM IST

फतेहपुर में दो महिला को तस्करों को गांजे के साथ पकड़ा गया. ये महिलाएं चित्रकूट से आई थी. इनके पास से 12 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

फतेहपुर
फतेहपुर

फतेहपुर: चित्रकूट से गांजे की डिलीवरी करने आईं दो महिला तस्करों को स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. महिला तस्करों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और एक स्कूटी भी बरामद की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की.

बता दें कि कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव, उप निरीक्षक उमा शंकर यादव ने सोमवार को अटल बिहारी पार्क के पास से स्कूटी सवार दो महिलाओं सुशीला प्रजापति निवासी चित्रकूट और राजरानी पटेल निवासी तराव भरतकूप चित्रकूट को गिरफ्तार किया. महिला तस्करों के पास से पुलिस ने 12 किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया.

स्वाट टीम प्रथम के प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाएं स्कूटी से गांजा लाकर जिले में सप्लाई करती थीं. उन्होंने बताया कि जिले के अलावा चित्रकूट और बांदा में भी यह लोग गांजे की डिलीवरी करती थीं. जिले में किसे गांजे की डिलीवरी करने आई थीं, उसका पता लगाया जा रहा हैं. कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पकड़ी गईं दो महिला तस्कर पहले भी कई बार जिले के गांजा तस्करों को गांजे की सप्लाई कर चुकी हैं.

बताते हैं कि बहुआ के रहने वाले एक दुकानदार को यह महिलाएं गांजा की सप्लाई करने आई थीं. इसके पूर्व भी गांजे की एक बड़ी खेप ललौली पुलिस ने पकड़ी थी. इसमें भी बहुआ के इस माफिया का नाम सामने आया था. पुलिस ने इसके यहां दबिश भी दी थी. बताते हैं कि जिले के कई भांग के ठेकों से यह माफिया गांजे की बिक्री करवाता है. पुलिस की पूछताछ में बहुआ के इस माफिया का नाम फिर से सामने आया है. हालांकि, पुलिस इस बार इस माफिया पर शिकंजा कस कर गिरफ्तारी करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. पुलिस ने अभी इसका नाम नहीं बताया है.

यह भी पढ़ें: उमर ने अतीक की बेनामी संपत्ति की दी थी जानकारी, वकील विजय मिश्रा लखनऊ में ढूंढ रहा था खरीददार

फतेहपुर: चित्रकूट से गांजे की डिलीवरी करने आईं दो महिला तस्करों को स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. महिला तस्करों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और एक स्कूटी भी बरामद की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की.

बता दें कि कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव, उप निरीक्षक उमा शंकर यादव ने सोमवार को अटल बिहारी पार्क के पास से स्कूटी सवार दो महिलाओं सुशीला प्रजापति निवासी चित्रकूट और राजरानी पटेल निवासी तराव भरतकूप चित्रकूट को गिरफ्तार किया. महिला तस्करों के पास से पुलिस ने 12 किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया.

स्वाट टीम प्रथम के प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाएं स्कूटी से गांजा लाकर जिले में सप्लाई करती थीं. उन्होंने बताया कि जिले के अलावा चित्रकूट और बांदा में भी यह लोग गांजे की डिलीवरी करती थीं. जिले में किसे गांजे की डिलीवरी करने आई थीं, उसका पता लगाया जा रहा हैं. कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पकड़ी गईं दो महिला तस्कर पहले भी कई बार जिले के गांजा तस्करों को गांजे की सप्लाई कर चुकी हैं.

बताते हैं कि बहुआ के रहने वाले एक दुकानदार को यह महिलाएं गांजा की सप्लाई करने आई थीं. इसके पूर्व भी गांजे की एक बड़ी खेप ललौली पुलिस ने पकड़ी थी. इसमें भी बहुआ के इस माफिया का नाम सामने आया था. पुलिस ने इसके यहां दबिश भी दी थी. बताते हैं कि जिले के कई भांग के ठेकों से यह माफिया गांजे की बिक्री करवाता है. पुलिस की पूछताछ में बहुआ के इस माफिया का नाम फिर से सामने आया है. हालांकि, पुलिस इस बार इस माफिया पर शिकंजा कस कर गिरफ्तारी करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. पुलिस ने अभी इसका नाम नहीं बताया है.

यह भी पढ़ें: उमर ने अतीक की बेनामी संपत्ति की दी थी जानकारी, वकील विजय मिश्रा लखनऊ में ढूंढ रहा था खरीददार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.