फतेहपुर: जिले में रविवार सुबह एक महिला ने सास से विवाद होने के बाद अपने तीन मासूम संग आत्महत्या कर ली. इस घटना में एक बेटे को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, एक बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है और एक बच्ची खतरे से बाहर है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
औंग थाना क्षेत्र के हरचंदखेड़ा मजरे गंगचौली गांव निवासी विनोद पाल की 35 वर्षीय पत्नी शांति देवी के दो बेटे अभिषेक (12), आदर्श (8) और एक 10 वर्षीय बेटी अंशी है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात भैंस बांधने को लेकर महिला की बड़े बेटे अभिषेक से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद महिला ने बेटे की पिटाई की थी. बेटे के साथ मारपीट को लेकर सास और बहू के बीच झगड़ा हो गया. इससे आहत महिला ने तड़के करीब 5 बजे अपने दोनो बेटे अभिषेक, आदर्श और बेटी अंशी को कमरे में खुद को बंदकर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़े-प्यार पर जोर नहीं: बुआ-भतीजे ने की एक साथ आत्महत्या, दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग
मां का शव देख बच्चों के शोर मचाने पर परिजनों के साथ आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हुए. उधर, इस बीच दो बच्चों की हालत भी बिगड़ गई. दोनों बच्चों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से आदर्श की हालत को नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी सांसे थम गईं. फिलहाल, अभिषेक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एएसपी विजय शंकर मिश्र ने कहा कि महिला द्वारा सास से विवाद होने के बाद अपनी बेटी और दोनों बेटों के साथ आत्महत्या कर ली. इसमें एक बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरे का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़े-छेड़छाड़ से परेशान होकर दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या, आरोपी युवक फरार