फतेहपुर : मलवां थाना क्षेत्र स्थित सौंरा औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को टायर फैक्ट्री के बॉयलर का ढक्कन खुलने से पांच मजदूर झुलस गए. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में सभी को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. यहां से सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इसके बाद सभी को निजी अस्पताल में ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर यहां से दो मजदूरों को कानपुर भेज दिया गया.
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी : सौंरा औद्योगिक क्षेत्र में टायर फैक्ट्री है. यहां पर टायर गला कर डामर बनाने का कार्य किया जाता है. इसमें फिरोजाबाद के रहने वाले मजदूर संतराम (40), बलराम (45), पोपपाल (35), कप्तान (25) व प्रेम (50) सिंह काम करते हैं. शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे काम करते समय बॉयलर का ढक्कन खुल जाने से अंदर चल रहा गर्म तेल मजदूरों के ऊपर आ गिरा. इससे मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे के बाद अफरातफरी मच गई.
आग पर काबू पाने वाले उपकरण नहीं : फैक्ट्री मालिक ने मजदूरों को आनन-फानन में अपने वाहनों से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां से सभी को रेफर कर दिया गया. सभी को निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां से दो मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. मजदूरों के परिजनों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में आग पर काबू पाने वाले उपकरण नहीं हैं. मजदूरों के लिए कोई सेफ्टी ग्लब्स, हेलमेट, जूते या अन्य उपकरण नहीं दिए जाते हैं. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुयायना भी किया. जिला अस्पताल के चिकित्सक अभिषेक सिंह ने बताया कि झुलसे हुए 5 मजदूर आए थे. दो को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें : दो मासूमों के साथ मां भी जल गई जिंदा, खाना बनाते समय लीकेज से सिलेंडर में भड़की आग
सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, कई झुलसे, लाखों का सामान जलकर खाक