फतेहपुरः जनपद में दो सगे भाइयों से वीजा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि विदेश में नौकरी का वीजा दिलाने के नाम पर टूरिस्ट वीजा थमा कर जीजा-साले ने दो सगे भाइयों से लाखों की ठगी कर ली है. मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
बता दें कि जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रहमत दौलतपुर निवासी अंकित सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी मुलाकात हथगाम थाना क्षेत्र के आकाश से हुई थी. आकाश ने अपने जीजा बबलू यादव निवासी रहमत दौलतपुर से कराई थी. आरोपियों ने उसे नौकरी का वीजा दिलाकर विदेश भेजने का झांसा दिया. विदेश के आरओ प्लांट में 80 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिलाने का वादा किया. वह उन लोगों के झांसे में आ गया. उसने अपना और अपने सगे भाई रावेंद्र का वीजा, टिकट बनवाने के लिए जीजा-साले को सितंबर 2022 में तीन बार मे दो लाख 20 हजार रुपया दिया.
इसके बाद शातिरों ने दो वीजा 20 अक्टूबर 2022 को दिए, लेकिन टिकट नहीं दिया. युवकों को शंका हुई तो उन्होंने वीजा के बारे में जानकारी की, तब उन्हें टूरिस्ट वीजा का पता चला. इसके बाद उन्होंने आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने गाली गलौज कर भगा दिया. शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित भाइयों ने मामले की शिकायत थाने में की तो कोई कार्रवाई न होने पर एसपी से शिकायत की.
वहीं सम्बंधित थाना हुसैनगंज प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. ठगी करने वाले जीजा साले की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मां से कहासुनी के बाद बेटी ने दी जान, सुबह मिली लाश, रातभर तलाशते रहे परिवार के लोग
ये भी पढ़ेंः नाबालिग से रेप के 9 साल पुराने मामले में दोषी को उम्रकैद की सजा