ETV Bharat / state

नशे में धुत दो भाइयों में मारपीट, छोटे ने बड़े की सिर पर हमलाकर की हत्या - फतेहपुर में युवक की हत्या

फतेहपुर में दो भाई शराब के नशे में धुत होकर आपस में भिड़ गए. इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला (Brother Killed Brother in Fatehpur) कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 8:41 PM IST

फतेहपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई की सिर पर हमलाकर की हत्या

फतेहपुर: मलवां थाना क्षेत्र स्थित कुरस्ती कला गांव में दो सगे भाई शराब के नशे में आपस में भिड़ गए. दोनों में मारपीट हो गई. इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला कर दिया. घायल को परिजन जिला अस्पताल ले गए. यहां से उसे कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, मलवा थाना क्षेत्र के कुरस्ती कला गांव निवासी लाल बहादुर सिंह परिहार के तीन लड़के हैं. गीरेंद्र सिंह परिहार, जितेंद्र सिंह परिहार और रावेंद्र सिंह परिहार. बता दें कि रावेंद्र सिंह उर्फ पोट्टल और जितेंद्र सिंह दोनों शराब के आदी थे और दोनों अविवाहित थे. ये लोग मां श्यामा देवी के साथ रहते थे. वहीं, गीरेंद्र सिंह परिहार अपने परिवार के साथ अलग रहता था. शुक्रवार रात लगभग 9 बजे दोनों भाई रावेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह दोनों शराब के नशे में धुत्त थे. बहस के बाद दोनों आपस में हाथापाई व मारपीट करने लगे. जब तक मां ने बीच बचाव किया, तब तक छोटे भाई रावेंद्र सिंह (28) ने बड़े भाई जितेंद्र सिंह (30) के ऊपर डंडे से सिर पर हमला कर दिया. इससे वह अचेत होकर गिर गया.

परिजन और पड़ोसी घायल को तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया. कानपुर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष मलवा मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी छोटे भाई की तलाश की जा रही है. मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि मलवा थाना क्षेत्र के कुरस्ती कला गांव में दो सगे भाई शराब के नशे में आपस में लड़ गए. इसमें एक भाई के सिर पर दूसरे ने डंडा मार दिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : मां के लिए खाना लेकर जा रही युवती की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या, एसडीएम आवास के करीब हुई घटना

यह भी पढ़ें : बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, तीन कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

फतेहपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई की सिर पर हमलाकर की हत्या

फतेहपुर: मलवां थाना क्षेत्र स्थित कुरस्ती कला गांव में दो सगे भाई शराब के नशे में आपस में भिड़ गए. दोनों में मारपीट हो गई. इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला कर दिया. घायल को परिजन जिला अस्पताल ले गए. यहां से उसे कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, मलवा थाना क्षेत्र के कुरस्ती कला गांव निवासी लाल बहादुर सिंह परिहार के तीन लड़के हैं. गीरेंद्र सिंह परिहार, जितेंद्र सिंह परिहार और रावेंद्र सिंह परिहार. बता दें कि रावेंद्र सिंह उर्फ पोट्टल और जितेंद्र सिंह दोनों शराब के आदी थे और दोनों अविवाहित थे. ये लोग मां श्यामा देवी के साथ रहते थे. वहीं, गीरेंद्र सिंह परिहार अपने परिवार के साथ अलग रहता था. शुक्रवार रात लगभग 9 बजे दोनों भाई रावेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह दोनों शराब के नशे में धुत्त थे. बहस के बाद दोनों आपस में हाथापाई व मारपीट करने लगे. जब तक मां ने बीच बचाव किया, तब तक छोटे भाई रावेंद्र सिंह (28) ने बड़े भाई जितेंद्र सिंह (30) के ऊपर डंडे से सिर पर हमला कर दिया. इससे वह अचेत होकर गिर गया.

परिजन और पड़ोसी घायल को तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया. कानपुर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष मलवा मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी छोटे भाई की तलाश की जा रही है. मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि मलवा थाना क्षेत्र के कुरस्ती कला गांव में दो सगे भाई शराब के नशे में आपस में लड़ गए. इसमें एक भाई के सिर पर दूसरे ने डंडा मार दिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : मां के लिए खाना लेकर जा रही युवती की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या, एसडीएम आवास के करीब हुई घटना

यह भी पढ़ें : बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, तीन कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.