ETV Bharat / state

फतेहपुर: फोन पर मिला रोजगार का मैसेज तो रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे मजदूर

सीएम योगी ने प्रवासियों समेत सभी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इसी मद्देनजर फतेहपुर में प्रवासी मजदूरों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर एक नंबर जारी किया गया है. प्रवासी मजदूर इस नंबर पर फोन करके रोजगार से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.

control room established for immigrant labourers employment in fatehpur
कंट्रोल रूम पर फोन करके प्रवासी श्रमिक रोजगार से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 1:55 PM IST

फतेहपुर: अचानक घोषित लॉकडाउन से सभी आर्थिक एवं औद्योगिक इकाइयां ठप हो गईं थी. इसके बाद से बड़े महानगरों व अन्य प्रदेशों में रोजगार के लिए गए मजदूर अपने घरों के लिए कूच करने लगे. ऐसे में बड़ी संख्या में मजदूरों के वापस आ जाने से सरकार के सामने उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है. इसके मद्देनजर जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर एक नंबर जारी किया गया है. प्रवासी मजदूर इस नंबर पर फोन करके रोजगार से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.

जानकारी देते जिला सेवायोजन अधिकारी.

जिले के सेवायोजन कार्यालय में 'प्रवासी श्रमिक रोजगार सेल' की जानकारी हेतु स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 05180-2898602 है. इसमें कोई भी कुशल या अकुशल प्रवासी मजदूर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक बेरोजगार अभ्यर्थी पंजीकरण संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जिलास्तर पर संबंधित कारखानों, उद्योगों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में उनकी मांग के अनुसार उचित रोजगार हेतु सूचना ले सकते हैं.

चलाए जा रहे हैं प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रवासी मजदूरों की जानकारी लेकर उनके फोन पर मैसेज भेजकर उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. संदेश व अन्य माध्यमों से जानकारी प्राप्त होने पर मजदूर रजिस्ट्रेशन के लिए सेवायोजन कार्यालय पहुंच भी रहे हैं. इसके लिए सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग की तरफ से आवेदन आमंत्रित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. इसके तहत भी प्रवासी मजदूर लोन लेकर अपना कार्य कर रहे हैं.

पंजीकरण के लिए मोबाइल पर आ रहे मैसेज
रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वह दिल्ली व सूरत से लौटे हैं. उनके मोबाइल पर सेवायोजन कार्यालय की तरफ मैसेज आया था, जिसके बाद वह अपना पंजीकरण कराने आए हैं. कार्यालय की तरफ से उन्हें रोजगार दिलाने का भरोसा भी दिया गया है.

व्यापक रूप से किया जा रहा काम
कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह बताते हैं कि सरकार की मंशा के अनुसार बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों के सर्वांगीण विकास और रोजगार देने के लिए जिले में व्यापक रूप से कार्य किया जा रहा है. इस हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें फोन करके प्रवासी श्रमिक रोजगार से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. उन्हें कार्यालय की तरफ से पूरा मार्गदर्शन दिया जा रहा है.

फतेहपुर: अचानक घोषित लॉकडाउन से सभी आर्थिक एवं औद्योगिक इकाइयां ठप हो गईं थी. इसके बाद से बड़े महानगरों व अन्य प्रदेशों में रोजगार के लिए गए मजदूर अपने घरों के लिए कूच करने लगे. ऐसे में बड़ी संख्या में मजदूरों के वापस आ जाने से सरकार के सामने उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है. इसके मद्देनजर जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर एक नंबर जारी किया गया है. प्रवासी मजदूर इस नंबर पर फोन करके रोजगार से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.

जानकारी देते जिला सेवायोजन अधिकारी.

जिले के सेवायोजन कार्यालय में 'प्रवासी श्रमिक रोजगार सेल' की जानकारी हेतु स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 05180-2898602 है. इसमें कोई भी कुशल या अकुशल प्रवासी मजदूर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक बेरोजगार अभ्यर्थी पंजीकरण संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जिलास्तर पर संबंधित कारखानों, उद्योगों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में उनकी मांग के अनुसार उचित रोजगार हेतु सूचना ले सकते हैं.

चलाए जा रहे हैं प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रवासी मजदूरों की जानकारी लेकर उनके फोन पर मैसेज भेजकर उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. संदेश व अन्य माध्यमों से जानकारी प्राप्त होने पर मजदूर रजिस्ट्रेशन के लिए सेवायोजन कार्यालय पहुंच भी रहे हैं. इसके लिए सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग की तरफ से आवेदन आमंत्रित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. इसके तहत भी प्रवासी मजदूर लोन लेकर अपना कार्य कर रहे हैं.

पंजीकरण के लिए मोबाइल पर आ रहे मैसेज
रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वह दिल्ली व सूरत से लौटे हैं. उनके मोबाइल पर सेवायोजन कार्यालय की तरफ मैसेज आया था, जिसके बाद वह अपना पंजीकरण कराने आए हैं. कार्यालय की तरफ से उन्हें रोजगार दिलाने का भरोसा भी दिया गया है.

व्यापक रूप से किया जा रहा काम
कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह बताते हैं कि सरकार की मंशा के अनुसार बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों के सर्वांगीण विकास और रोजगार देने के लिए जिले में व्यापक रूप से कार्य किया जा रहा है. इस हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें फोन करके प्रवासी श्रमिक रोजगार से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. उन्हें कार्यालय की तरफ से पूरा मार्गदर्शन दिया जा रहा है.

Last Updated : Jun 24, 2020, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.