ETV Bharat / state

फतेहपुर: कांग्रेसियों का योगी सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन - अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश के फतेहुपर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा किए जाने को लेकर योगी सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

fatehpur congress worker protest
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:12 PM IST

फतेहपुर: जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा किए जाने को लेकर कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टर लहराए गए. कांग्रेसियों ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष को रिहा करने की मांग की.

जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में कार्यकताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए पोस्टर लहराए. अजय कुमार लल्लू की फोटोयुक्त पोस्टर में 'कांग्रेस का सिपाही, मजदूरों का भाई' अजय कुमार लल्लू को रिहा करो, सेवा कार्य चलता रहेगा, लिखे थे.

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा पैदल आ रहे मजदूरों को बसों द्वारा घर भिजवाने के लिए योगी सरकार को एक हजार बस देने की बात कही गई. जिसके बाद बस राजनीति तूल पकड़ने लगी थी. इसी बस विवाद में कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था.

इसके बाद से कांग्रेस द्वारा आमजन को भोजन उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान का नाम साझा रसोई से बदलकर अजय कुमार लल्लू रसोई रख दिया गया. अब लगातार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा. करीब 25 दिन बाद भी अजय कुमार लल्लू के रिहा न किए जाने पर शनिवार को फतेहपुर जिले में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं ने मौन प्रतिकार किया है. प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लखनऊ में रखा गया है, आज उसका 25वां दिन है. उन्होंने कहा कि सेवा करने का जो उनको सिला मिला है, गरीब विरोधी और तानाशाह जो सरकार है, उसके खिलाफ कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए हैं. आशा करते हैं कि सरकार को सद्बुद्धि मिले. साथ ही कहा कि हम प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ हमेशा संघर्ष करते रहेंगे.


ये भी पढ़ें- फतेहपुर: डंपर की टक्कर से महिला की मौत, तीन घायल

फतेहपुर: जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा किए जाने को लेकर कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टर लहराए गए. कांग्रेसियों ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष को रिहा करने की मांग की.

जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में कार्यकताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए पोस्टर लहराए. अजय कुमार लल्लू की फोटोयुक्त पोस्टर में 'कांग्रेस का सिपाही, मजदूरों का भाई' अजय कुमार लल्लू को रिहा करो, सेवा कार्य चलता रहेगा, लिखे थे.

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा पैदल आ रहे मजदूरों को बसों द्वारा घर भिजवाने के लिए योगी सरकार को एक हजार बस देने की बात कही गई. जिसके बाद बस राजनीति तूल पकड़ने लगी थी. इसी बस विवाद में कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था.

इसके बाद से कांग्रेस द्वारा आमजन को भोजन उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान का नाम साझा रसोई से बदलकर अजय कुमार लल्लू रसोई रख दिया गया. अब लगातार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा. करीब 25 दिन बाद भी अजय कुमार लल्लू के रिहा न किए जाने पर शनिवार को फतेहपुर जिले में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं ने मौन प्रतिकार किया है. प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लखनऊ में रखा गया है, आज उसका 25वां दिन है. उन्होंने कहा कि सेवा करने का जो उनको सिला मिला है, गरीब विरोधी और तानाशाह जो सरकार है, उसके खिलाफ कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए हैं. आशा करते हैं कि सरकार को सद्बुद्धि मिले. साथ ही कहा कि हम प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ हमेशा संघर्ष करते रहेंगे.


ये भी पढ़ें- फतेहपुर: डंपर की टक्कर से महिला की मौत, तीन घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.