ETV Bharat / state

फतेहपुर सीकरी: शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर भिड़े दो पक्ष, पुलिस बल तैनात - सलीम चिश्ती की दर

मामला फतेहपुर सीकरी के शाही मजार हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह का है. यहां खादिमों के दो समूहों में मजार पर बैठने के अपने अधिकार के लिए आपस में लड़ने लग गए.

शाही मजार हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 3:18 PM IST

फतेहपुर सीकरी: जिले की शाही मजार हजरत शेख सलीम चिश्ती के खादिम में दो गुट आपस में भिड़ गए, जिससे वहां बवाल हो गया. मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया. हंगामा मचने से हजारों मील दूर से आए सैकड़ों विदेशी पर्यटक हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर माथा टेके बिना ही वापस लौट गए. मजार पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बवालियों को खदेड़ा.

शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर भिड़े दो पक्ष

मामला फतेहपुर सीकरी की शाही मजार हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह का है. यहां खादिमों के दो ग्रुप हैं. दोनों ग्रुप मजार पर बैठने के अपने अधिकार के लिए आपस में लड़ रहे हैं. रविवार सुबह लगभग 9 बजे दोनों ग्रुपों के करीब 500 लोग दरगाह पर जमा हो गए. देखते ही देखते आपस में मारपीट शुरू हो गई.

इसमें वहां मौजूद खादिम चांद और फईम घायल हो गए, सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स पहुंचा और बवालियों को खदेड़ा. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

फतेहपुर सीकरी: जिले की शाही मजार हजरत शेख सलीम चिश्ती के खादिम में दो गुट आपस में भिड़ गए, जिससे वहां बवाल हो गया. मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया. हंगामा मचने से हजारों मील दूर से आए सैकड़ों विदेशी पर्यटक हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर माथा टेके बिना ही वापस लौट गए. मजार पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बवालियों को खदेड़ा.

शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर भिड़े दो पक्ष

मामला फतेहपुर सीकरी की शाही मजार हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह का है. यहां खादिमों के दो ग्रुप हैं. दोनों ग्रुप मजार पर बैठने के अपने अधिकार के लिए आपस में लड़ रहे हैं. रविवार सुबह लगभग 9 बजे दोनों ग्रुपों के करीब 500 लोग दरगाह पर जमा हो गए. देखते ही देखते आपस में मारपीट शुरू हो गई.

इसमें वहां मौजूद खादिम चांद और फईम घायल हो गए, सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स पहुंचा और बवालियों को खदेड़ा. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Intro:फतेहपुर सीकरी।

फतेहपुर सीकरी शाही जामा मस्जिद व हजरत शेख सलीम चिश्ती मजार के खादिम में दो गुटों में आपस में बवाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
विदेशी पर्यटक हजारों मील दूर से आए हुए हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर माथा टेक बिना हुए वापस मजार पर सन्नाटा मौके पर पहुंची ASP दीक्षा शर्मा बबालियों को खदेड़ा गया मामला फतेहपुर सीकरी शाही मजार हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह का है यहां खादिमो के दो घूट दो ग्रुप हैं दोनों ग्रुप मजार पर बैठने का अपना अधिकार के लिए आपस में लड़ रहे हैं आज सुबह लगभग 9:00 बजे दोनों ग्रुपों के लोग भारी संख्या में लगभग 500 लोग दरगाह फतेहपुर सीकरी पर जमा हो गए और आपस में मारपीट शुरू हो गई सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स पहुंचा और बबालियों को खदेड़ा गयाBody:यूपी में कानून व्यवस्था कितनी लचर हो गई है इसकी बानगी आज फतेहपुर सीकरी दरगाह हजरत शेख सलीम चिश्ती में देखने को मिली जहा आज बेखौफ बदमाश लूट के इरादे और दरगाह पर कब्जा करने के इरादे से घुस गये और वहा मौजूद खादिम चांद व एक अन्य (फईम) के साथ मारपीट की इस घटना में खादिम चांद और फईम घायल हो गये...

दरगाह हजरत शेख सलीम चिश्ती में आज सुबह कुछ बेखौफ बदमाश लूट के इरादे से घुसे और वहा मौजूद खादिम के साथ मारपीट की और दरगाह का गल्ला लूट लिया वहा मौजूद जायरीन अचानक हुये इस हमले से घबरा गये और वहा भगदड़ मच गई।

बताया जा रहा है कि पूर्व में भी दरगाह में लूट करने के आरोपी बाबी और यूनुस उर्फ मंटू आज अपने साथियों जिनमें कांग्रेस के स्थानीय नेता फिरोज खान भी मुख्य रूप से शामिल थे और कई अन्य लोगों के साथ दरगाह में घुस आये खादिम चांद व एक अन्य फईम के साथ मारपीट की और दरगाह का गल्ला लूटा सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिस के सामने यह घटना हुयी मगर वहा मौजूद सिपाही मूक दर्शक बने रहे।

हालांकी बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है मगर इस तरह पुलिस की मौजूदगी में एक धार्मिक स्थल पर खुलेआम इस तरह की लूट जहा देश विदेश से हजारों जायरीन का आना लगा रहता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता हैConclusion:1. सीओ किरावली नमिर्ता श्रीवास्तव।
2. फतेहपुर सीकरी दरगाह परिसर विजुअल। (3)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.