ETV Bharat / state

फतेहपुरः कोरोना काल के अनुभवों पर आधारित पुस्तकों के मुखपृष्ठों का हुआ अनावरण - पुस्तक आरोपित एकांत कोविड 19 के कोपाकुल काल का परिदृश्यय

फतेहपुर में पुस्तक 'आरोपित एकांत: कोविड-19 के कोपाकुल-काल का परिदृश्य' और 'जान है तो जहान है' के मुखपृष्ठों का अनावरण मंडलायुक्त आर रमेश कुमार और प्रख्यात भाषाविद्, समीक्षक आचार्य पं. पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने किया.

etv bharat
पुस्तकों का अनावरण.
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 4:59 PM IST

फतेहपुर: कोरोना काल में डीएम संजीव सिंह की पहल से लोगों के वास्तविक अनुभव पर आधारित और घर में रहने के दौरान उनके द्वारा रचित कविताओं पर आधारित दो पुस्तकों के मुखपृष्ठों का अनावरण हुआ. 'आरोपित एकांत: कोविड-19 के कोपाकुल-काल का परिदृश्य' और 'जान है तो जहान है' पुस्तकों के मुखपृष्ठों का अनावरण हुआ.

कार्यक्रम गांधी सभागार मण्डलायुक्त कार्यालय प्रयागराज में हुआ. जहां मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार और प्रख्यात भाषाविद् और समीक्षक आचार्य पं. पृथ्वीनाथ पाण्डेय के द्वारा इनका अनावरण सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात मीडिया स्तम्भ रतन दीक्षित, प्रो. अजय जेटली, अरुण कुमार सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी आलोक नायर, अभिनेता/कत्थक गुरु राकेश यादव और शास्त्रीय गायक पण्डित वरुण मिश्र सहित तमाम साहित्यकार और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने कवर जारी करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए ये दोनों पुस्तकें कोरोना आपदा के दौरान की दुश्वारियों, लोगों द्वारा किए गए संघर्षों और उन पर पड़े मनोवैज्ञानिक प्रभावों का प्रामाणिक दस्तावेज सिद्ध होंगे. फतेहपुर ज़िला प्रशासन का यह प्रयास आमजन और प्रशासनिक सामंजस्य का एक बेतरीन उदाहरण है, जो लोगों को प्रेरणा देने वाला है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रख्यात भाषाविद् और समीक्षक आचार्य पं. पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने इस पूरे कार्यक्रम और पुस्तकों के संकलकर्ता एवं संपादक अमित राजपूत के संपादन को अनूठा बताया. आचार्य पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने ये दोनों पुस्तकें भूमिका लिखने के दौरान पढ़ ली हैं. आचार्य ने यह भी कहा कि दोनों पुस्तकों की भाषा और बोध उत्कृष्ठ व गहरे हैं.

फतेहपुर: कोरोना काल में डीएम संजीव सिंह की पहल से लोगों के वास्तविक अनुभव पर आधारित और घर में रहने के दौरान उनके द्वारा रचित कविताओं पर आधारित दो पुस्तकों के मुखपृष्ठों का अनावरण हुआ. 'आरोपित एकांत: कोविड-19 के कोपाकुल-काल का परिदृश्य' और 'जान है तो जहान है' पुस्तकों के मुखपृष्ठों का अनावरण हुआ.

कार्यक्रम गांधी सभागार मण्डलायुक्त कार्यालय प्रयागराज में हुआ. जहां मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार और प्रख्यात भाषाविद् और समीक्षक आचार्य पं. पृथ्वीनाथ पाण्डेय के द्वारा इनका अनावरण सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात मीडिया स्तम्भ रतन दीक्षित, प्रो. अजय जेटली, अरुण कुमार सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी आलोक नायर, अभिनेता/कत्थक गुरु राकेश यादव और शास्त्रीय गायक पण्डित वरुण मिश्र सहित तमाम साहित्यकार और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने कवर जारी करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए ये दोनों पुस्तकें कोरोना आपदा के दौरान की दुश्वारियों, लोगों द्वारा किए गए संघर्षों और उन पर पड़े मनोवैज्ञानिक प्रभावों का प्रामाणिक दस्तावेज सिद्ध होंगे. फतेहपुर ज़िला प्रशासन का यह प्रयास आमजन और प्रशासनिक सामंजस्य का एक बेतरीन उदाहरण है, जो लोगों को प्रेरणा देने वाला है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रख्यात भाषाविद् और समीक्षक आचार्य पं. पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने इस पूरे कार्यक्रम और पुस्तकों के संकलकर्ता एवं संपादक अमित राजपूत के संपादन को अनूठा बताया. आचार्य पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने ये दोनों पुस्तकें भूमिका लिखने के दौरान पढ़ ली हैं. आचार्य ने यह भी कहा कि दोनों पुस्तकों की भाषा और बोध उत्कृष्ठ व गहरे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.