फतेहपुर: सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति रविवार को जनपद पहुंची. यहां उन्होंने बिंदकी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे परिवार संपर्क अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मलवां ब्लॉक अंतर्गत घर-घर जाकर लोगों से मिलीं.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों हैंड सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया. साथ ही केंद्र सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों को भी गिनाया. सांसद ने गुनीर गांव पहुंचकर मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने मनरेगा के तहत खोदे जा रहे तालाब का जायजा लेते हुए मजदूरों से बातकर उनका हाल जाना.
बता दें कि जिले में लगातार तालाब खुदाई का कार्य मनरेगा से न करवाकर जेसीबी से की जाने की शिकायतें मिल रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने अचानक तालाब पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया.
केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी पार्टी की ओर से 11 जून से परिवार संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत प्रत्येक बूथ के प्रत्येक घर जाकर लोगों से संपर्क किया जाना है. 11 जून से शुरू यह अभियान को 15 जून तक चलेगा, जिसके तहत केंद्रीय मंत्री ने लोगों से संपर्क करते हुए सरकार की कोरोना से लड़ने की योजना सहित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया.
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने मनरेगा कार्य के निरीक्षण पर जानकारी देते हुए बताया कि जो मजदूर बाहर कार्य कर रहे थे, लॉकडाउन के दौरान वह लोग वापस लौटकर आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें घर पर ही मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी के चलते मनरेगा योजना के लिए सरकार ने बजट भी बढ़ा दिया है. पहले इसके लिए 6100 करोड़ का बजट था, जबकि अभी इसमें 4000 करोड़ की बढ़ोत्तरी कर दी गई है.