ETV Bharat / state

फतेहपुर: साईकिल पाकर खिले बेटियों के चेहरे, सीडीओ ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:42 PM IST

फतेहपुर जिले में गुरुवार को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों की मेधावी बेटियों को मुख्य विकास अधिकारी ने साइकिल वितरित की. इस दौरान साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे. छात्राओं ने बताया कि अब उन्हें कॉलेज जाने सुविधा मिलेगी.

etv bharat
साइकिल वितरण

फतेहपुरः जिले में हाईस्कूल/इंटरमीडिएट में अच्छे अंक हासिल करके अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने वाली श्रमिकों की बेटियों को गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित किया. इस दौरान सीडीओ ने 'संत रविदास शिक्षा सहायता योजना' के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों की मेधावी बेटियों को साइकिल वितरित की. साईकिल पाकर बेटियों के चेहरे खिल उठे.

इसके साथ ही उन्होंने सभी बेटियों को लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई कर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया. साइकिल पाने वाली मेधावी बालिकाओं में शबाना, गायत्री, प्रज्ञा, स्वाती और प्रियंका शामिल रहीं. सभी को विकास भवन परिसर में बुलाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कोविड-19 से बचाव के नियमों के पालन का भी ध्यान रखा गया.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह ने बताया कि श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिको के हितार्थ यह योजना संचालित है. इसके तहत इस वर्ष हाईस्कूल/इंटरमीडिएट में पास छात्राओं के विद्यालय आवागमन की सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से उन्हें साइकिल उपलब्ध कराई गई है.

उन्होंने योजना अंतर्गत पंजीकृत सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की, कि जो भी श्रमिक निर्धारित अहर्ताएं पूर्ण करते हों वे आवश्यक अभिलेखों के साथ अपने आवेदन कार्यालय में जमा करें. जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मिशन मोड़ प्रोजेक्ट के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण का अभियान चल रहा है.

उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण श्रमिक अभी तक पंजीकृत नहीं हुए हैं, वे अपने नजदीकी जन सुविधा केन्द्र में अपना फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और न्यूनतम 90 दिनों का निर्माण कार्य करने संबंधी स्वघोषणा के साथ अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं. जिसका वार्षिक शुल्क 40 रुपये और तीन वर्षीय शुल्क 80 रुपये है. इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, रामवृक्ष, प्रधान सहायक गोविन्द लाल गुप्ता, मनोज शुक्ला , रश्मि दीक्षित और अनिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

फतेहपुरः जिले में हाईस्कूल/इंटरमीडिएट में अच्छे अंक हासिल करके अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने वाली श्रमिकों की बेटियों को गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित किया. इस दौरान सीडीओ ने 'संत रविदास शिक्षा सहायता योजना' के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों की मेधावी बेटियों को साइकिल वितरित की. साईकिल पाकर बेटियों के चेहरे खिल उठे.

इसके साथ ही उन्होंने सभी बेटियों को लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई कर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया. साइकिल पाने वाली मेधावी बालिकाओं में शबाना, गायत्री, प्रज्ञा, स्वाती और प्रियंका शामिल रहीं. सभी को विकास भवन परिसर में बुलाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कोविड-19 से बचाव के नियमों के पालन का भी ध्यान रखा गया.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह ने बताया कि श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिको के हितार्थ यह योजना संचालित है. इसके तहत इस वर्ष हाईस्कूल/इंटरमीडिएट में पास छात्राओं के विद्यालय आवागमन की सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से उन्हें साइकिल उपलब्ध कराई गई है.

उन्होंने योजना अंतर्गत पंजीकृत सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की, कि जो भी श्रमिक निर्धारित अहर्ताएं पूर्ण करते हों वे आवश्यक अभिलेखों के साथ अपने आवेदन कार्यालय में जमा करें. जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मिशन मोड़ प्रोजेक्ट के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण का अभियान चल रहा है.

उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण श्रमिक अभी तक पंजीकृत नहीं हुए हैं, वे अपने नजदीकी जन सुविधा केन्द्र में अपना फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और न्यूनतम 90 दिनों का निर्माण कार्य करने संबंधी स्वघोषणा के साथ अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं. जिसका वार्षिक शुल्क 40 रुपये और तीन वर्षीय शुल्क 80 रुपये है. इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, रामवृक्ष, प्रधान सहायक गोविन्द लाल गुप्ता, मनोज शुक्ला , रश्मि दीक्षित और अनिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.