फतेहपुर: डीजे बजाने के विवाद में हुए गोलीकांड के मामले में वादी पक्ष के खिलाफ कोर्ट के आदेेश पर मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. तेज आवाज में डीजे बजाने और अश्लील गाने बजाने के विवाद में गोलियां चली थीं.
गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा गांव निवासी बाबू पासवान पुत्र ज्ञानी पासवान ने बताया कि वह 18 मई 2022 को रात लगभग 11 बजे गांव के ही पुर्रा पुत्र गिजोवन के बेटे टघोली की बारात लौटी थी. तेज आवाज में वह लोग डीजे पर अश्लील गाने बजा रहे थे. वह टघोली का पड़ोसी है. उसके बेटे राजे ने डीजे धीमा बजाने को जब बोला तो इसी बात पर टघोली के बेर्रांव गांव निवासी रिश्तेदार पिंटू, चंदन, दीपचंद्र सहित चार अन्य लोगों ने दरवाजे पर आकर गाली-गलौज की. विरोध करने पर उसके बेटे राजे पर चंदन ने अद्धी बंदूक की बट से हमला किया, जिससे उसके घाव हो गया. इस दौरान किसी ने चंदन से बंदूक छीनकर राजे पर फायरिंग की. गोली राजे की जगह दूसरे पक्ष के ही पिंटू को लगी. इस दौरान गांव के कई लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने कहा कि बेटे पर साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया. बेटा राजे जेल में बंद है. उसकी पुलिस ने सुनवाई नहीं की. तभी कोर्ट की शरण ली.
इस मामले में गाजीपुर थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पिंटू, चंदन, दीपचंद्र सहित चार अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है. जांच के बाद आगे जी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : क्या उमेश पाल हत्याकांड में तीन और कारों में थे शूटर और उनके मददगार ?