ETV Bharat / state

फतेहपुर: स्कूली बच्चे और दिहाड़ी मजदूर के सहारे निकली CAA समर्थन रैली - bjp public support rally

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सीएए के समर्थन में केंद्रीय राज्यमंत्री के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई. जन समर्थन रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं की कमी के कारण स्कूली बच्चों, महिलाओं और दिहाड़ी मजदूरों को रैली में शामिल किया गया.

etv bharat
CAA समर्थन रैली.
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 7:56 AM IST

फतेहपुर: जिले में CAA में समर्थन में केंद्रीय राज्यमंत्री के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई. इस जन समर्थन रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं की कमी की थी. इसके चलते भीड़ जुटाने के लिए भारी संख्या में निजी स्कूलों के बच्चों के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीबों को भी शामिल किया गया.

जब ईटीवी भारत की टीम ने इन लोगों से बात कि तो इनके जबाब अजीब-ओ-गरीब रहे. किसी ने बताया की मीटिंग में आए हैं तो किसी ने कहा की नेताजी बुलाए हैं. नाम न बताते हुए एक मुस्लिम महिला ने बताया कि मीटिंग में आए हैं. जब पूछा गया किस लिए आए हो तो बोली मीटिंग में तो आए हैं. जब महिला से पूछा गया कि CAA क्या है जानती हैं, तो वह बोली हमें कुछ नहीं पता.

CAA समर्थन रैली.

नेताओं ने गरीबों को किया इकठ्ठा
पदयात्रा में भीड़ जुटाने के नाम पर गरीब लोगों को नेताओं ने इकट्ठा कर लिया था, लेकिन ये बताना भूल गए कि किस लिए चलना है. अधिकांश को तो लालच था कि कम्बल मिलेगा तो कोई सरकारी योजनाओं की आश में था. महिलाओं ने बताया कि हम लोगों को सरकार से कुछ नहीं मिला है इसी उम्मीद में आए थे कि कुछ मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर बोले राजा बुंदेला, 'कलाकार को अपनी प्रतिक्रिया देने का पूरा हक है'

ये महिलाएं पदयात्रा में तिरंगा और CAA के समर्थन वाली तख्ती लेकर शहर का भ्रमण किया लेकिन इन्हें CAA क्या है इससे दूर दूर तक कोई नाता नहीं था. जहां महिलाएं थी, वहीं भारी संख्या में छात्र भी स्कूली ड्रेस में जय श्रीराम के नारे के साथ भीड़ का उत्साह बढ़ा रहे थे. जब एक छात्र से इसके विषय मे पूछा गया तो वह बोला हिन्दू के समर्थन के लिए हम लोग आए हैं.


फतेहपुर: जिले में CAA में समर्थन में केंद्रीय राज्यमंत्री के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई. इस जन समर्थन रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं की कमी की थी. इसके चलते भीड़ जुटाने के लिए भारी संख्या में निजी स्कूलों के बच्चों के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीबों को भी शामिल किया गया.

जब ईटीवी भारत की टीम ने इन लोगों से बात कि तो इनके जबाब अजीब-ओ-गरीब रहे. किसी ने बताया की मीटिंग में आए हैं तो किसी ने कहा की नेताजी बुलाए हैं. नाम न बताते हुए एक मुस्लिम महिला ने बताया कि मीटिंग में आए हैं. जब पूछा गया किस लिए आए हो तो बोली मीटिंग में तो आए हैं. जब महिला से पूछा गया कि CAA क्या है जानती हैं, तो वह बोली हमें कुछ नहीं पता.

CAA समर्थन रैली.

नेताओं ने गरीबों को किया इकठ्ठा
पदयात्रा में भीड़ जुटाने के नाम पर गरीब लोगों को नेताओं ने इकट्ठा कर लिया था, लेकिन ये बताना भूल गए कि किस लिए चलना है. अधिकांश को तो लालच था कि कम्बल मिलेगा तो कोई सरकारी योजनाओं की आश में था. महिलाओं ने बताया कि हम लोगों को सरकार से कुछ नहीं मिला है इसी उम्मीद में आए थे कि कुछ मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर बोले राजा बुंदेला, 'कलाकार को अपनी प्रतिक्रिया देने का पूरा हक है'

ये महिलाएं पदयात्रा में तिरंगा और CAA के समर्थन वाली तख्ती लेकर शहर का भ्रमण किया लेकिन इन्हें CAA क्या है इससे दूर दूर तक कोई नाता नहीं था. जहां महिलाएं थी, वहीं भारी संख्या में छात्र भी स्कूली ड्रेस में जय श्रीराम के नारे के साथ भीड़ का उत्साह बढ़ा रहे थे. जब एक छात्र से इसके विषय मे पूछा गया तो वह बोला हिन्दू के समर्थन के लिए हम लोग आए हैं.


Intro:ETv भारत एक्सक्लुसिव

फतेहपुर- जिले में CAA में समर्थन में केंद्रीय राज्यमंत्री के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। इस जन समर्थन रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं की कमी के चलते भीड़ जुटाने के लिए भारी संख्या में निजी स्कूलों के बच्चों को शामिल किया गया तो वहीं दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीबो को।


Body:जब ETV भारत की टीम ने इन लोगों से बात किया तो इनके जबाब अजीबोगरीब रहें। किसी ने बताया की मीटिंग में आए हैं तो किसी ने कहा की नेताजी बुलाए हैं। नाम न बताते हुए एक मुस्लिम महिला ने बताया कि मीटिंग में आए हैं जब पूछा गया किस लिए आए हो तो बोली मीटिंग में तो आए हैं। CAA क्या है जानती हो तो बोली हमे कुछ नही पता।

पदयात्रा में भीड़ जुटाने के नाम पर गरीब लोगो को नेताओं ने इकट्ठा कर लिया था लेकिन ये बताना भूल गए थे कि किस लिए चलना है। अभिकांश को तो लालच था कि कम्बल मिलेगा तो कोई सरकारी योजनाओंआश में
महिलाओं ने बताया कि हम लोगों को सरकार से कुछ नही मिला है इसी उम्मीद में आए थे कि कुछ मिल जाएगा। ये महिलाएं पदयात्रा में तिरंगा और CAA के समर्थन वाली तख्ती लेकर शहर का भ्रमड़ किया । लेकिन इन्हें CAA क्या है इससे दूर दूर तक कोई नाता नही था।
जहां महिलाएं थी वहीं भारी संख्या में छात्र भी स्कुली ड्रेस जय श्रीराम के नारे के साथ भीड़ का उत्साह बड़ा रहें थे। जब एक छात्र से इसके विषय मे पूछा गया तो वह बोला हिन्दू के समर्थन के लिए हम लोग आए हैं।


Conclusion:


अभिषेक सिंह फतेहपुर 7860904510
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.