फतेहपुर: जिले में CAA में समर्थन में केंद्रीय राज्यमंत्री के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई. इस जन समर्थन रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं की कमी की थी. इसके चलते भीड़ जुटाने के लिए भारी संख्या में निजी स्कूलों के बच्चों के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीबों को भी शामिल किया गया.
जब ईटीवी भारत की टीम ने इन लोगों से बात कि तो इनके जबाब अजीब-ओ-गरीब रहे. किसी ने बताया की मीटिंग में आए हैं तो किसी ने कहा की नेताजी बुलाए हैं. नाम न बताते हुए एक मुस्लिम महिला ने बताया कि मीटिंग में आए हैं. जब पूछा गया किस लिए आए हो तो बोली मीटिंग में तो आए हैं. जब महिला से पूछा गया कि CAA क्या है जानती हैं, तो वह बोली हमें कुछ नहीं पता.
नेताओं ने गरीबों को किया इकठ्ठा
पदयात्रा में भीड़ जुटाने के नाम पर गरीब लोगों को नेताओं ने इकट्ठा कर लिया था, लेकिन ये बताना भूल गए कि किस लिए चलना है. अधिकांश को तो लालच था कि कम्बल मिलेगा तो कोई सरकारी योजनाओं की आश में था. महिलाओं ने बताया कि हम लोगों को सरकार से कुछ नहीं मिला है इसी उम्मीद में आए थे कि कुछ मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर बोले राजा बुंदेला, 'कलाकार को अपनी प्रतिक्रिया देने का पूरा हक है'
ये महिलाएं पदयात्रा में तिरंगा और CAA के समर्थन वाली तख्ती लेकर शहर का भ्रमण किया लेकिन इन्हें CAA क्या है इससे दूर दूर तक कोई नाता नहीं था. जहां महिलाएं थी, वहीं भारी संख्या में छात्र भी स्कूली ड्रेस में जय श्रीराम के नारे के साथ भीड़ का उत्साह बढ़ा रहे थे. जब एक छात्र से इसके विषय मे पूछा गया तो वह बोला हिन्दू के समर्थन के लिए हम लोग आए हैं.