फतेहपुर: भाजपा एक बार फिर पीएम मोदी के नाम पर चुनाव मैदान में कूद गई है. कार्यकर्ताओं से स्थानीय सांसद योजना कार्यों को भूलकर देश के सुरक्षा के लिए मोदी और योगी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. फतेहपुर संसदीय सीट पर विजय संकल्प सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत करने पर सरकार के कार्यकाल से निराशा साफ झलकती नजर आ रही है.
ईटीवी भारत से बातचीत में महिला कार्यकर्ता ने बताया कि मोदी गरीबों के लिए कुछ करतें हैं तो यहां के नेता लोग खा जातें हैं. हम लोग इस बार भी मोदी को जिताएंगे और मोदी जी इस बार नेताओं को समझाकर रखें कि गरीबों के लिए भी कुछ रोटी दे दें. हम लोगों को न तो शौचालय मिला है और न ही कॉलोनी. अगर कालोनी मिलती भी है, तो 20 हजार रुपये मांगे जाते हैं . हम गरीब लोग कहां से 20 हजार रूपये देंगे.
महिला कार्यकर्ता बताती हैं कि जब इसकी शिकायत बड़े नेता से की जाती है, तो कोई भी इस पर ध्यान नहीं देता है. सभा में कई महिलाओं ने इसी प्रकार की बातें रखीं. सभी की शिकायत एक जैसी ही थी कि नेता लोग हमारी सुनते ही नहीं हैं. इस दौरान महिलाओं का कहना था कि उन्हें केवल मोदी सरकार से उम्मीद है, वह इस बार जीतेंगे तो हमें कुछ मिल सकता है.