फतेहपुरः जिले में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों और एक चचेरे भाई की मौत हो गई. जिले के हथगाम थाना क्षेत्र में यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार तीनों चचेरे भाई सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए. इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया. तीन लोगों की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया है. पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मारे गए तीनों भाइयों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस तरह हुआ हादसा
जिले के हथगाम कोतवाली क्षेत्र के रायपुर मुआरी गांव के रहने वाले रामप्रकाश और गयाप्रसाद अपने चचेरे भाई पप्पू के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर शुक्रवार शाम तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे. तेरहवीं भोज से वापस घर आते समय तेज रफ्तार बाइक सवार तीनों लोग सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसे. इसके चलते तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने बाइक चालक पप्पू को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. दुर्घटना का शिकार हुए लोगों में 50 वर्षीय रामप्रकाश और 45 वर्षीय गयाप्रसाद आपस में सगे भाई थे, जबकि पप्पू उनका चचेरा भाई था.
यह बोली पुलिस
इस मामले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. तीनों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.