फतेहपुर: लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई बोर्ड ने 13 जुलाई को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. इस बार पिछले वर्षों की तुलना में अधिक बच्चे पास हुए हैं. हालांकि उसके द्वारा अभी स्टेट स्तर पर मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई है.
जिले में दूसरा स्थान महर्षि विद्या मंदिर, जेल रोड में पढ़ने वाली जेबा परवीन ने हासिल किया. परवीन को 97.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. तृतीय स्थान पर सेंट जेवियर्स में पढ़ने वाले विज्ञान वर्ग के छात्र मोहम्मद सैफ रहे. सैफ ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. परिणाम आने के उपरांत विद्यालयों में हर्षोल्लास का माहौल रहा. जहां एक तरफ अध्यापकों में अपने बच्चों के अच्छे अंक हासिल करने पर संतोष दिखा तो वहीं बच्चों पर आगे बढ़ने का जोश व उत्साह देखते बना.
जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाले सीपीएस विद्यालय की प्रबंधक प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि अच्छा परिणाम लाने के लिए हमारे अध्यापकों ने बच्चों के साथ काफी मेहनत की है. सारे अध्यापक बच्चों को छोटी-छोटी समस्या हल करवाते थे. इसी का नतीजा है कि हमारे बच्चे ने टॉप किया है. जब स्टेट मेरिट आएगी तो मुझे लगता है कि अस्तित्व दुबे उसमें जरूर स्थान हासिल करेंगे.
ये भी पढ़ें: जब गेस्ट हाउस की छत पर चढ़ गया सांड, जानिए फिर क्या हुआ...
बच्चों का मनोबल बढ़ाने को लेकर प्राची श्रीवास्तव ने कहा कि हम टॉपर बच्चों के लिए स्कॉलरशिप रखेंगे, ताकि आगे बच्चे मेहनत करके पढ़ें और अच्छी सफलता हासिल करें.