फतेहपुर: जिले में तस्करी कर ले जाए जा रहे गोवंश को पुलिस ने पकड़ लिया. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के डलमऊ रोड पर पुलिस की गिरफ्त में आए पशु तस्कर शिकोहाबाद से गोवंश लादकर बिहार ले जा रहे थे. पुलिस ने ट्रक चालक समेत चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है.
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर
पुलिस ने डलमऊ रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान शिकोहाबाद से बिहार ले जाए जा रहे गोवंश को पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए पशु तस्कर में ट्रक चालक मो. इरफान, दिलावर खान निवासी बिहार और आफताब, रहमाल कुरैशी निवासी मथुरा शामिल हैं. पकड़े गए गोवंश में ज्यादातर सांड हैं.
ये बोले अधिकारी
क्षेत्राधिकारी नगर संजय सिंह ने बताया कि हुसैनगंज थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोवंश लदे ट्रक को पकड़ा है. ट्रक में शिकोहाबाद से गोवंश लादकर वध करने के लिए बिहार ले जाया जा रहा था. ट्रक के साथ पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.