ETV Bharat / state

फतेहपुर: घटतौली के मामले में 5 कोटेदारों को नोटिस, 1 पर लगा हर्जाना - कम तौल करने पर कार्रवाई

कोविड-19 से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. वहीं फतेहपुर में भी कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. इसके चलते देश की सभी आर्थिक एवं व्यावसायिक इकाइयां ठप पड़ी हैं. जिसकी वजह से देश में एक बड़े वर्ग के सामने दो वक्त की रोटी का संकट गहरा गया है. सरकार द्वारा ऐसे परिवारों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा हैं.

action taken on five kotedar
कोटेदारों पर हुई कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 10:08 AM IST

फतेहपुरः सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे राशन का वितरण फतेहपुर जनपद में भी जारी है. जिले में कोटेदारों के माध्यम से दिए जा रहे इस राशन में उनके द्वारा घटतौली करने की सूचनाएं मिल रही थी, जिनका संज्ञान लेते हुए आपूर्ति विभाग एवं बाट माप विभाग द्वारा टीम बनाकर सयुंक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया.

तीनों तहसील में हुई जांच
संयुक्त टीमों ने शहर की सभी तीनों तहसीलों (सदर, खागा, बिंदकी) में घटतौली के प्रकरण की जांच मौके पर जाकर की. जिसमें सदर तहसील की टीम का नेतृत्व जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा स्वयं किया गया. सदर क्षेत्र में सभी दुकानों पर जो राशन तौल कराकर लोग घर ले जा रहे थे, लोगों को रोककर उस राशन को वापस मंगा कर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा पुनः तौल कराया गया.

20 किलो में 900 ग्राम कम तौल रहे कोटेदार
करीब दस दुकानों द्वारा लाभार्थियों को वितरित किए गए राशन की तौल कराने पर एक दुकान पर 20 किलो में 900 ग्राम की घटतौली प्रकाश में आई, जिस पर बाट माप विभाग द्वारा मौके पर ही तीन हजार का हर्जाना किया गया. इसके अलावा पांच दुकानों में कांटा बाट प्रमाणित न होने की दशा में तत्काल नोटिस जारी की.

फतेहपुरः सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे राशन का वितरण फतेहपुर जनपद में भी जारी है. जिले में कोटेदारों के माध्यम से दिए जा रहे इस राशन में उनके द्वारा घटतौली करने की सूचनाएं मिल रही थी, जिनका संज्ञान लेते हुए आपूर्ति विभाग एवं बाट माप विभाग द्वारा टीम बनाकर सयुंक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया.

तीनों तहसील में हुई जांच
संयुक्त टीमों ने शहर की सभी तीनों तहसीलों (सदर, खागा, बिंदकी) में घटतौली के प्रकरण की जांच मौके पर जाकर की. जिसमें सदर तहसील की टीम का नेतृत्व जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा स्वयं किया गया. सदर क्षेत्र में सभी दुकानों पर जो राशन तौल कराकर लोग घर ले जा रहे थे, लोगों को रोककर उस राशन को वापस मंगा कर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा पुनः तौल कराया गया.

20 किलो में 900 ग्राम कम तौल रहे कोटेदार
करीब दस दुकानों द्वारा लाभार्थियों को वितरित किए गए राशन की तौल कराने पर एक दुकान पर 20 किलो में 900 ग्राम की घटतौली प्रकाश में आई, जिस पर बाट माप विभाग द्वारा मौके पर ही तीन हजार का हर्जाना किया गया. इसके अलावा पांच दुकानों में कांटा बाट प्रमाणित न होने की दशा में तत्काल नोटिस जारी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.