फतेहपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को जनपद में कोरोना संक्रमित चार मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के गांवों को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित करते हुए सील कर दिया. अब गांवों में सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई टीम और आवश्यक सामानों की डोर-टू-डोर सप्लाई की छूट है.
खागा तहसील के कबरा गांव से एक व्यक्ति जो दिल्ली से वापस लौटा था और खागा तहसील के ही छीमी पुरइन और सदर तहसील के बरमतपुर गांव से एक-एक व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. यह दोनों मुम्बई से लौटे थे. सदर तहसील के नेवलापुर निवासी एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जोकि हाल ही में सूरत से लौटा था.
जनपद से लगातार संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अभी तक कुल 984 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 865 लोगों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिनमें कुल 24 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जिले में कोरोना के चार मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब कोरोना के कुल 20 केस एक्टिव हैं.