फतेहपुर: फतेहपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे खुदाई के काम में लगे मजदूर उस समय हैरान हो गए. जब नाले की खुदाई करते समय उन्हें 30 किलो का कछुआ बरामद हुआ. सफेद रंग के इस कछुए को देखकर पहले तो वहां काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए. दरअसल, उन्हें लगा कि यह कोई अभिन्न जीव है, लेकिन जब उन्हें भरोसा हुआ कि यह कछुआ ही है तो वे वापस लौटे और उसे बोरे में भरकर वन विभाग के हवाले कर दिया. वहीं, वन विभाग के कर्मचारियों ने कछुए को गंगा नदी में छोड़ दिया है.
जमीन के नीचे दबा मिला कछुआ
जलभराव की समस्याओं को देखते हुए शहरी इलाके में नालों की खुदाई कर उन्हें चौड़ा किये जाने का काम चल रहा है. शहर के वर्मा चौराहे के पास मजदूर जब नाला खोद रहे थे. उसी समय उन्हें नाले में भारी भरकम कछुआ दिखाई दिया. क्योंकि वहां काम कर रहे मजदूरों ने कभी इतना बड़ा कछुआ नहीं देखा था. जिससे वे डरकर भाग खड़े हुए. बाद में कछुए की पुष्टि होने के बाद मजदूर फिर से लौटे और उन्होंने उसे बोरे में भरकर वन विभाग के हवाले कर दिया.
वन विभाग के रेंजर आर के सैनी ने बताया कि कछुआ उभयचर श्रेणी की प्रजाति है और यह एक साल से भी ज्यादा समय तक बिना कुछ खाए-पिए रह सकता है. उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से मिट्टी के नीचे दबे रहने के कारण कछुए का रंग सफेद पड़ गया है.
इसे भी पढे़ं- हरदोई के इस गांव में बच्चों की तरह पाले जाते हैं कछुए, बेहद खास है इनसे रिश्ता