फतेहपुर: कानपुर-प्रयागराज सेक्शन के पास रामवा स्टेशन पर एक मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 20 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. बहाली का काम चल रहा है. उधर, चौरी-चौरा एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद कर दिया गया है. चौरी-चौरा एक्सप्रेस को खागा स्टेशन से वापस कर प्रयागराज से गोरखपुर भेजा गया है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कानपुर से प्रयागराज खंड के फतेहपुर के पास मालगाड़ी के 29 डिब्बों में सात डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए. इस रूट से लखनऊ के रास्ते आवागमन करने की कुछ ही ट्रेनें थीं. लखनऊ रेल खंड से गुजरने वाली ज्यादा ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई. मौके इंजीनियरों की टीम के साथ तीन क्रेन भेजकर शाम तक ट्रैक को खाली कराकर ट्रेनों का संचालन बहाल किया गया. दिल्ली से बनारस जाने वाली वंदेभारत को बिंदकी से वापस कानपुर भेजा गया. इसके बाद यह ट्रेन उन्नाव के रास्ते रवाना की गई.
लखनऊ के रास्ते रवाना हुईं तीन ट्रेनें
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर ट्रेन बदले मार्ग बरास्ता कानपुर-लखनऊ-वाराणसी-दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते संचालित की गई. 12304 नई दिल्ली-हावड़ा ट्रेन बरास्ता कानपुर-लखनऊ-वाराणसी-दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते रवाना की गई. 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी ट्रेन बदले मार्ग बरास्ता कानपुर-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते संचालित हुई.
-
UP | 29 wagons of a goods train derail at Ramwa station near Fatehpur (Kanpur-Prayagraj section). The movement of 20 trains is affected due to train derailment; restoration work underway pic.twitter.com/ZBbFH9ZTNJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">UP | 29 wagons of a goods train derail at Ramwa station near Fatehpur (Kanpur-Prayagraj section). The movement of 20 trains is affected due to train derailment; restoration work underway pic.twitter.com/ZBbFH9ZTNJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 23, 2022UP | 29 wagons of a goods train derail at Ramwa station near Fatehpur (Kanpur-Prayagraj section). The movement of 20 trains is affected due to train derailment; restoration work underway pic.twitter.com/ZBbFH9ZTNJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 23, 2022
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
1. दिनांक 23 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12506 आनंद विहार टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कानपुर-उन्नांव-ऊंचाहार-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
2. दिनांक 23 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12488 आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कानपुर-उन्नांव-ऊंचाहार-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
3. दिनांक 23 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 03256 आनंद विहार टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कानपुर-उन्नांव-ऊंचाहार-वाराणसी- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
4. दिनांक 23 अक्टूबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 04088 नई दिल्ली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कानपुर-उन्नांव-ऊंचाहार-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
5. दिनांक 22 अक्टूबर को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छेवकी-मनिकपुर-वीरांगना लक्षमीबाई (झांसी)-आगरा कैंट-बांदीकुई जंक्शन के रास्ते.
6. दिनांक 22 अक्टूबर को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छेवकी-मनिकपुर-वीरांगना लक्षमीबाई (झांसी)-आगरा कैंट-बांदीकुई जंक्शन के रास्ते.
7.दिनांक 23 अक्टूबर को पटना से प्रस्थान करने वाली 02249 पटना-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-ऊंचाहार-उन्नाव-कानपुर के रास्ते.
8.दिनांक 23 अक्टुबर को पटना से प्रस्थान करने वाली 03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-ऊंचाहार-उन्नाव-कानपुर के रास्ते.
9. दिनांक 22 अक्टूबर को कामाख्या से प्रस्थान करने 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-ऊंचाहार-उन्नाव-कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, चालक की मौत, 4 घायल