फतेहपुर: मंगलवार को जनपद में एक साथ 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले भर से कुल 315 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए थे, जिनमें 26 कोरोना संक्रमित पाए गए. जिले में इससे पहले 1 जुलाई को एक साथ 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई थी, जिसमें 10 लोग एक ही परिवार के थे.
यहां मिले मरीज
मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए 26 मरीजों में से 7 लोग हथगाम ब्लॉक के कनकपुर गांव, 5 लोग खागा ब्लॉक के धनकामई गांव के निवासी हैं. इसके साथ ही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मसवानी निबहरा निवासी एक महिला स्वास्थ्य कर्मी तथा जिला महिला चिकित्सालय के एक कर्मी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं कोतवाली क्षेत्र के सुंदर नगर और पटेल नगर से दो-दो तथा आवास विकास, सिविल लाइन, जयराम नगर से एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
इसके साथ ही बहुआ ब्लॉक के अंतर्गत शांतिनगर, कृष्णा नगर, बहुआ कस्बा से एक-एक युवक और देवमई ब्लॉक के बकेवर कस्बा से एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा एक अन्य युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है.
संक्रमित क्षेत्रों को किया गया सील
कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं को डिलीवरी करने वाले लोगों को आने की छूट है. अन्य सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
जिले में 54 एक्टिव मरीज
कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अब तक जनपद से कुल 7121 सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिनमें 6374 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 185 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 131 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल जिले में 54 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.