ETV Bharat / state

फतेहपुर में एक डॉक्टर सहित 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

यूपी के जनपद फतेहपुर में गुरुवार को 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिनमें जिला अस्पताल का एक डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 435 हो चुकी है.

सैंपलिंग करते स्वास्थ्यकर्मी.
सैंपलिंग करते स्वास्थ्यकर्मी.
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 8:16 AM IST

फतेहपुर : जनपद फतेहपुर में अनलॉक में मिली रियातयों के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को जनपद में प्राप्त कुल 250 जांच रिपोर्टों में 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तक जनपद से कुल 13795 सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिनमें 10913 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जिसमें कुल 435 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 277 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल जिले में 150 एक्टिव केस हैं.

गुरुवार को प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में थाना क्षेत्र गाजीपुर, थरियांव, हथगाम, धाता और बकेवर से 2 व्यक्ति, 1व्यक्ति, 4 व्यक्ति, 1 व्यक्ति और 2 व्यक्तियों पॉजिटिव पाए गए है. इसके अलावा 5 व्यक्ति बिंदकी थाना क्षेत्र और 5 व्यक्ति शहर कोतवाली थाना क्षेत्र से पॉजिटिव मिले हैं. जबकि शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक और खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सभी संक्रमित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. यहां सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं को डिलीवरी करने वाले लोगों को आने की छूट है. अन्य सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.


जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ाने से प्रशासन समेत आमजन में एक बार फिर कोरोना का डर बैठ गया है. हालांकि इसके लिए लगातार अधिकारियों द्वारा सावधानी बरतने के लिए आमजन को जागरूक किया जाता रहता है. ताकि लोग इससे डरे नहीं बल्कि मुकाबला करने के लिए तटस्थ हों, और नियमों के अनुपालन के साथ घरों से निकलें.

फतेहपुर : जनपद फतेहपुर में अनलॉक में मिली रियातयों के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को जनपद में प्राप्त कुल 250 जांच रिपोर्टों में 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तक जनपद से कुल 13795 सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिनमें 10913 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जिसमें कुल 435 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 277 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल जिले में 150 एक्टिव केस हैं.

गुरुवार को प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में थाना क्षेत्र गाजीपुर, थरियांव, हथगाम, धाता और बकेवर से 2 व्यक्ति, 1व्यक्ति, 4 व्यक्ति, 1 व्यक्ति और 2 व्यक्तियों पॉजिटिव पाए गए है. इसके अलावा 5 व्यक्ति बिंदकी थाना क्षेत्र और 5 व्यक्ति शहर कोतवाली थाना क्षेत्र से पॉजिटिव मिले हैं. जबकि शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक और खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सभी संक्रमित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. यहां सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं को डिलीवरी करने वाले लोगों को आने की छूट है. अन्य सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.


जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ाने से प्रशासन समेत आमजन में एक बार फिर कोरोना का डर बैठ गया है. हालांकि इसके लिए लगातार अधिकारियों द्वारा सावधानी बरतने के लिए आमजन को जागरूक किया जाता रहता है. ताकि लोग इससे डरे नहीं बल्कि मुकाबला करने के लिए तटस्थ हों, और नियमों के अनुपालन के साथ घरों से निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.