ETV Bharat / state

फतेहपुर: दो पुलिसकर्मी और एक स्वास्थ्यकर्मी सहित 20 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव - new people found corona positive

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मंगलवार को जनपद में प्राप्त कुल 79 जांच रिपोर्टों में एक साथ 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

new corona patient found
कोरोना के मरीजों में वृद्धि
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 11:42 AM IST

फतेहपुर: रियायतों और कोरोना से बचाव के नियमों को जारी करते हुए भले उद्योगों, बाजारों को खोलने की इजाजत दे दी गई हो, लेकिन कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है. इसी क्रम में 28 जुलाई, मंगलवार को जनपद में प्राप्त कुल 79 जांच रिपोर्टों में एक साथ 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि लगातार पांचवा दिन है, जब दस या दस से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

मंगलवार को प्राप्त रिपोर्टों की बात करें तो शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सात व्यक्ति, चांदपुर और थरियांव थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति और हुसेनगंज थाना क्षेत्र निवासी दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसके अतिरिक्त कोतवाली बिंदकी अंतर्गत दो और कल्यानपुर और औंग थाना क्षेत्र निवासी दो व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

वहीं बाकियों की बात करें तो मलवां थान क्षेत्र अंतर्गत दो हथगाम और धाता और गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक-एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसमें सीओ कार्यालय और पुलिस लाइन में तैनात एक-एक पुलिसकर्मी और सीएचसी-धाता में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं. प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं को डिलीवरी करने वाले लोगों को आने की छूट है. अन्य सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ाने से प्रशासन समेत आमजन में एक बार फिर कोरोना का डर बैठ गया है. हालांकि इसके लिए लगातार अधिकारियों की ओर से सावधानी बरतने के लिए आमजन को जागरूक किया जाता रहता है ताकि लोग इससे डरे नहीं. साथ ही लोगों को मुकाबला करने के लिए तटस्थ और नियमों के अनुपालन के साथ घरों से निकलें ये भी कहा जा रहा है.

बताते चलें कि कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे जा रहे हैं. अभी तक जनपद से कुल 13,593 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 10,278 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 388 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं, इनमें से 253 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. अभी जिले में 127 एक्टिव की शेष हैं.

फतेहपुर: रियायतों और कोरोना से बचाव के नियमों को जारी करते हुए भले उद्योगों, बाजारों को खोलने की इजाजत दे दी गई हो, लेकिन कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है. इसी क्रम में 28 जुलाई, मंगलवार को जनपद में प्राप्त कुल 79 जांच रिपोर्टों में एक साथ 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि लगातार पांचवा दिन है, जब दस या दस से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

मंगलवार को प्राप्त रिपोर्टों की बात करें तो शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सात व्यक्ति, चांदपुर और थरियांव थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति और हुसेनगंज थाना क्षेत्र निवासी दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसके अतिरिक्त कोतवाली बिंदकी अंतर्गत दो और कल्यानपुर और औंग थाना क्षेत्र निवासी दो व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

वहीं बाकियों की बात करें तो मलवां थान क्षेत्र अंतर्गत दो हथगाम और धाता और गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक-एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसमें सीओ कार्यालय और पुलिस लाइन में तैनात एक-एक पुलिसकर्मी और सीएचसी-धाता में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं. प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं को डिलीवरी करने वाले लोगों को आने की छूट है. अन्य सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ाने से प्रशासन समेत आमजन में एक बार फिर कोरोना का डर बैठ गया है. हालांकि इसके लिए लगातार अधिकारियों की ओर से सावधानी बरतने के लिए आमजन को जागरूक किया जाता रहता है ताकि लोग इससे डरे नहीं. साथ ही लोगों को मुकाबला करने के लिए तटस्थ और नियमों के अनुपालन के साथ घरों से निकलें ये भी कहा जा रहा है.

बताते चलें कि कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे जा रहे हैं. अभी तक जनपद से कुल 13,593 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 10,278 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 388 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं, इनमें से 253 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. अभी जिले में 127 एक्टिव की शेष हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.