फर्रुखाबाद: सपा के गढ़ सैफई परिवार की बहू पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की पहली पत्नी ने सपा का दामन छोड़कर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी का समर्थन हासिल कर लिया है. अब सपा प्रत्याशी सुबोध यादव और भाजपा समर्थित प्रत्याशी मोनिका यादव के बीच सीधा मुकाबला होगा.
सैफई परिवार की बहू को बीजेपी से समर्थन मिलने से जिले में सपा को बड़ा झटका लगा है. मोनिका यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की बेटी हैं.
भाजपा की जीत ही लक्ष्य
शुक्रवार को आवास विकास स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला रूपेश गुप्ता और सांसद मुकेश राजपूत की मौजूदगी में मोनिका यादव को जिला अध्यक्ष ने अपना लिखित समर्थन सौंपा. इस अवसर पर रूपेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के विचार विमर्श होने के बाद मोनिका को पार्टी ने समर्थन दिया है. पार्टी सभी विकल्पों पर विचार कर चुकी है. वहीं सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि पार्टी हर कीमत पर जीत हासिल करेगी. उसका लक्ष्य भी यही है- भाजपा जीते और सपा हारे.
मोनिका यादव ने कहा कि भाजपा ने उन्हें समर्थन दिया है. वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनका अब सपा से कोई लेना-देना नहीं है.
बीजेपी के समर्थन देने से मोनिका हुई मजबूत
भाजपा समर्थित प्रत्याशी होने से मोनिका यादव को दोहरा लाभ मिलेगा. एक तरफ जहां भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के वोट उनके खाते में जाएंगे, वहीं दूसरी तरफ सत्ता का लाभ भी उन्हें पर्दे के पीछे से मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे लेखपाल पर पथराव, 7 पर मुकदमा दर्ज
बता दें कि उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) में सत्ता के दुरुपयोग को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डीजीपी (Director General of police) से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के सभी जनपदों में सपा पदाधिकारियों का हो रहे उत्पीड़न को लेकर शिकायत दर्ज कराई.