फर्रुखाबादः राजपूत रेजिमेंट सेंटर फतेहगढ़ में 12 जिलों की अग्निपथ भर्ती रैली (agneepath recruitment) में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. रैली के 9वें दिन 4887 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया. दौड़ में 2463 उम्मीदवार शामिल हुए.
बता दें कि एआरओ बरेली के तहत 12 जिलों में 1,13,000 से अधिक उम्मीदवारों ने अग्निपथ भर्ती के लिए आवेदन किए थे. यह भर्ती सैनिक, तकनीकी, क्लर्क , एसकेटी, ट्रेड्समैन समेत कई श्रेणियों के लिए हो रही है. वहीं, बात अगर उत्तर प्रदेश की कि जाए तो राज्य से भर्ती के 4.2 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. 19 अगस्त से शुरू हुई यह भर्ती रैली 8 सितंबर तक चलेगी.
ये भी पढ़ेंः काशी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, सड़क पर चल रही हैं नाव