फर्रुखाबाद: जिले में बीती शुक्रवार की देर रात कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खेरे नगला में एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक का शव कमरे में पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ग्राम प्रधान असगर अली ने पुलिस को बताया कि संपत्ति के विवाद में कमलेश कुमार की हत्या की गई है. ग्राम प्रधान ने बताया कि शव बोरी में था. मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. मृतक युवक कमलेश कुमार अपने मां-बाप का अकेला पुत्र था. पुलिस को ग्रामीणों ने दोपहर में युवक कमलेश कुमार की हत्या की सूचना दी थी. सूचना पर पुलिस ने अपनी टीम के साथ घर की तलाशी ली. काफी समय तलाशी के बाद पुलिस को देर रात बोरी में बंद युवक कमलेश कुमार का शव मिला. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरी में बंद कर रखा गया था.शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई.आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए.
इसे भी पढे़-झाड़ियों में मिले दो दोस्तों के शव, कई दिन से थे लापता
कमालगंज थाना क्षेत्र के प्रभारी राजेश राय ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल पर उच्च अधिकारियों ने भी जांच पड़ताल की. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की अन्य वैधानिक कार्यवाही जारी है.
यह भी पढे़-कानपुर में CRPF जवान ने महिला से दुष्कर्म के बाद कराया गर्भपात, रिपोर्ट दर्ज