ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में युवक को इतना पीटा कि हो गई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी - Village Kanhai Yakubpur news

फर्रुखाबाद के एक गांव में गली में पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई. परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत
मारपीट में घायल युवक की हुई मौत
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:34 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कन्हऊ यकूवपुर में गुरुवार को दो पक्षों में आपसी विवाद में मारपीट हो गई. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. शुक्रवार को कानपुर अस्पताल ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई. जिस पर परिजनों ने दूसरे पक्ष पर युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आपसी विवाद में हुई मारपीट में घायल युवक की हुई मौत


परिजनों के मुताबिक मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कन्हऊ यकूवपुर निवासी अहिवरन का पड़ोसी रामबाबू बाथम से गली में छत का पानी निकलने को लेकर विवाद चल रहा है. गुरुवार की शाम करीब 5 बजे रामबाबू बाथम गली में नाली बना रहा था, तभी अहिवरन ने नाली बनाने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगी. जिसके बाद अहिबरन के पुत्र प्रदीप व भतीजी के साथ मारपीट की गई. हमले में छात्र प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन घायल प्रदीप को लोहिया अस्पताल ले गए. जहां प्रदीप की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे. लेकिन, रास्ते में ही प्रदीप की मौत हो गई.

सीओ अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस को 112 नंबर पर सूचना प्राप्त हुई थी कि दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. इस सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की गई. वहीं, मारपीट में घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया. शुक्रवार को एक सूचना मिली है कि इलाज के दौरान मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें: वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: जिले में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कन्हऊ यकूवपुर में गुरुवार को दो पक्षों में आपसी विवाद में मारपीट हो गई. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. शुक्रवार को कानपुर अस्पताल ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई. जिस पर परिजनों ने दूसरे पक्ष पर युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आपसी विवाद में हुई मारपीट में घायल युवक की हुई मौत


परिजनों के मुताबिक मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कन्हऊ यकूवपुर निवासी अहिवरन का पड़ोसी रामबाबू बाथम से गली में छत का पानी निकलने को लेकर विवाद चल रहा है. गुरुवार की शाम करीब 5 बजे रामबाबू बाथम गली में नाली बना रहा था, तभी अहिवरन ने नाली बनाने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगी. जिसके बाद अहिबरन के पुत्र प्रदीप व भतीजी के साथ मारपीट की गई. हमले में छात्र प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन घायल प्रदीप को लोहिया अस्पताल ले गए. जहां प्रदीप की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे. लेकिन, रास्ते में ही प्रदीप की मौत हो गई.

सीओ अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस को 112 नंबर पर सूचना प्राप्त हुई थी कि दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. इस सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की गई. वहीं, मारपीट में घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया. शुक्रवार को एक सूचना मिली है कि इलाज के दौरान मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें: वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.