फर्रुखाबादः फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मशीनी चौराहे के पर दो युवकों के झगड़े में बंदूक से गोली चल गई. बताया जा रहा है छीनाझपटी के दौरान गोली चली है. गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बाल-बाल बचे लोग
मशीनी चौराहे के पास टेंपो चालक से हुए विवाद हो गया. कहासुनी देखते ही देखती मारपीट में बदल गई. इसी बीच एक युवक ने फायर कर दिया. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.