ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में डूबने से युवक की मौत - ग्राम पंचायत कारव

फर्रुखाबाद में युवक की डूबने से मौत हो गई. अंतिम संस्कार में शामिल होने गए 4 युवक नहाने के दौरान गंगा में डूब गए. जानकारी होने पर ग्रामीणों ने 3 युवकों को बाहर निकाल लिया. वहीं एक युवक की मौत हो गई.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 13, 2021, 1:36 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए 4 युवक नहाने के दौरान गंगा में डूब गए. जानकारी होने पर ग्रामीणों ने 3 युवकों को बाहर निकाल लिया. जिसमें एक की मृत्यु हो गई. परिजनों को घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. वहीं, नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है.

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में अपर मुख्य सचिव ने की कार्रवाई, रोका वेतन

पानी में डूबने से युवक की मौत
ग्राम पंचायत कारव के मजरा धर्मपुर निवासी 95 वर्षीय राजन देवी की बीमारी के चलते मंगलवार सुबह मौत हो गई थी. मंगलवार दोपहर को सींगनपुर पुन्थर घाट पर उनके परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए. वृद्धा के शव को मुखाग्नि देने के बाद ग्रामीण गंगा में स्नान करने लगे. उसी समय 4 युवक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने अंकित, गोपाल पुत्रगण सतीश, अवधेश पाल पुत्र श्याम लाल को बचा लिया. वहीं 22 वर्षीय अजय पाल पुत्र रामविलास की डूबने से मौत हो गई. कुछ लोगों ने गंगा की रेती में काम कर रहे गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन शुरु कर दी. करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजय का शव गंगा से निकाला गया.

परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए किया मना
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिस पर परिजन व ग्रामीण गंगा तट पर पहुंच गए. बेटे का शव देखकर मां बेहोश होकर गिर पड़ी. क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है.

फर्रुखाबाद: जिले में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए 4 युवक नहाने के दौरान गंगा में डूब गए. जानकारी होने पर ग्रामीणों ने 3 युवकों को बाहर निकाल लिया. जिसमें एक की मृत्यु हो गई. परिजनों को घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. वहीं, नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है.

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में अपर मुख्य सचिव ने की कार्रवाई, रोका वेतन

पानी में डूबने से युवक की मौत
ग्राम पंचायत कारव के मजरा धर्मपुर निवासी 95 वर्षीय राजन देवी की बीमारी के चलते मंगलवार सुबह मौत हो गई थी. मंगलवार दोपहर को सींगनपुर पुन्थर घाट पर उनके परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए. वृद्धा के शव को मुखाग्नि देने के बाद ग्रामीण गंगा में स्नान करने लगे. उसी समय 4 युवक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने अंकित, गोपाल पुत्रगण सतीश, अवधेश पाल पुत्र श्याम लाल को बचा लिया. वहीं 22 वर्षीय अजय पाल पुत्र रामविलास की डूबने से मौत हो गई. कुछ लोगों ने गंगा की रेती में काम कर रहे गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन शुरु कर दी. करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजय का शव गंगा से निकाला गया.

परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए किया मना
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिस पर परिजन व ग्रामीण गंगा तट पर पहुंच गए. बेटे का शव देखकर मां बेहोश होकर गिर पड़ी. क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.