फर्रुखाबाद: बीती रात कोल्ड स्टोर में आलू रखकर लौट रहे किशोर की ट्रैक्टर पलटने से दबकर घायल हो गया. सुबह भाई घायल को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के खिमसेपुर निवासी 16 वर्षीय विकास शाक्य ट्रैक्टर से नगर के जसोदा कोल्ड स्टोर में आलू डलवाने गया था. बीती रात वह गैसिंगपुर के पास से गुजरा रहा था. तभी ट्रैक्टर पलट गया. इसमे चालक शिवम घायल हो गया. सोमवार सुबह 6 बजे घायल विकास को भाई आकाश नें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़े: सिरौली पीएचसी प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश
विकास के चाचा विजय वीर ने बताया कि विकास तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था. वह कक्षा 9 का छात्र था. पुलिस ने लोहिया अस्पताल पहुंच कर जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है.