फर्रुखाबाद : जिले में बाइक फिसलने से गंभीर रूप से घायल हुए किशोर की उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. 2 वर्ष पूर्व आर्यन के पिता की मौत हो चुकी है. अब इकलौता चिराग भी बुझ गया. इससे वहां मौजूद हर किसी की आंख नम थी.
शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अलेपुर पीत धौलेश्वर निवासी महेशचंद्र का 16 वर्षीय पुत्र आर्यन दोस्तों के साथ के बाइक से शमशाबाद गया था. वापस घर लौटते समय गांव के निकट स्थित एक मजार के पास अचानक सामने आ रहे वाहन की रोशनी आंखों में पड़ने के कारण बाइक असंतुलित होकर फिसल गई. इस दुर्घटना में आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, दूसरी ओर अनूप कुमार, आयुष उर्फ टिल्लू घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें-बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगा हजारों लीटर बिजली का तेल चोरी कराने का आरोप
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची शमशाबाद थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए एंबुलेंस को सूचना दी. घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां आर्यन की हालत गंभीर होने के कारण उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया. आर्यन 12 वर्षीय सृष्टि सहित दो भाई-बहन थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप